देहरादून:अनलॉक में धीरे-धीरे सरकार के सभी विभागों ने अपने विकास कार्यों पर रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है, लेकिन देहरादून नगर निगम के कुछ विकास कार्य ऐसे है, जो सालों से लटके हुए है. जिन का काम अभी भी शुरू नहीं हो पाया है. हम बात कर रहे नगर निगम के मिथेन-गैस ऊर्जा प्लांट की.
साल 2014 में देहरादून नगर निगम ने एक योजना बनाई थी जिसके तहत शहर की सभी डेयरियों से गोबर उठाकर उसे ब्राह्मणवाला में एक प्लांट में एकत्र किया जाएगा, जहां पर मिथेन-गैस बनाई जाएगी. इस ऊजा प्लांट के लिए सरकार की मंजूरी भी मिल चुकी है, लेकिन अब नगर निगम के सामने नई समस्या खड़ी हो गई है. निगम को शहर से गोबर उठाने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे है.
इस बारे में नगर निगम देहरादून के मेयर सुनिय उनियाल गामा ने कहा कि अब वे इसके लिए दूसरा विकल्प तलाश रहे हैं. इस प्रोजेक्ट को अब ओएनजीसी और दरबार साहिब सहित जिंदल जैसे बड़े ग्रुप को पीपीपी मोड देने की तैयारी कर रहे है.