देहरादून: शहर को कोरोना वायरस से मुक्त करने के लिए नगर निगम शहर को सैनिटाइज कर रहा हैं. लॉकडाउन के दौरान निगम ने शहर को सैनिटाइज करने के लिए करीब एक करोड़ रुपए खर्च किया है. बता दें कि निगम ने अभी तक पूरे शहर को सैनिटाइज करने के लिए 5 बड़े अभियान चलाया है, साथ ही सभी वार्डों में 100 छोटी मशीनें भी दी हैं.
देहरादून नगर निगम में करीब 50 लाख रुपए का खर्च सैनिटाइजर पर हुआ है. इस अभियान में 50 ट्रैक्टर किराए पर लिए गए है और प्रत्येक ट्रैक्टर का किराया 4 से 5 हजार रुपए आया है. निगम पांच अभियान में 10 लाख के करीब का किराया दे चुका है. साथ ही करीब 20 से 25 लाख रुपए इन गाड़ियों के ईंधन पर खर्च किए. इसके अलावा 12 लाख रुपए मजदूरी पर खर्च किए गए हैं. इस दौरान निगम ने हर वॉर्ड को 100 मशीनें दी हैं. निगम ने इन मशीनों को खरीदने में 20 लाख रुपए खर्च किया है.