देहरादून: शहर की सफाई व्यवस्था और अधिक बेहतर करने के लिए गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के साथ मिलकर नगर निगम स्वच्छता अभियान चलाएगा. नगर आयुक्त ने नगर निगम के शहर की साफ-सफाई को और अधिक बेहतर करने व नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. जिससे शहर को साफ-सुथरा रखा जा सके.
देहरादून के गली-मोहल्ले होंगे चकाचक, हर घर से उठेगा कचरा, नगर निगम ने कसी कमर
Dehradun Municipal Corporation campaign देहरादून नगर निगम ने शहर को चकाचक बनाने के लिए प्लान तैयार किया है. जिसके तहत लोगों के घरों सें निकलने वाले कूड़े का सही ढंग से निस्तारण किया जाएगा. साथ ही इस काम में एनजीओ की भी मदद ली जाएगी.
नगर आयुक्त ने निर्देशित किया है कि शहर में काम कर रही एनजीओ जो स्वच्छता अभियान में नगर निगम के साथ कार्य करना चाहती हैं, उनसे 7 दिनों के अंदर भीतर आमंत्रित कर सकते हैं. स्वच्छता अभियान में कार्य करने के लिए इच्छुक एनजीओ को सूचीबद्ध किया जाए और उनके द्वारा चलाये जाने वाले अभियानों का रोस्टर तैयार किया जाए.स्वच्छता अभियान में एनजीओ अथवा एनसीसी के दलों के साथ कार्य करने के लिए नगर निगम का भी विशेष दल सफाई निरीक्षकों के नेतृत्व में तैनात किया जाएगा.
कार्य करने वाली एनजीओ के लिए मानदेय निर्धारित किया जाएगा.साथ ही शहर के महाविद्यालयों और स्कूलों के एनसीसी कैडेट और एनएसएस सदस्यों को भी स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया जाए.नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया है कि शुरू में यह अभियान ऐसी जगह चलाया जाएगा जहां पर कूड़ा पहले से एकत्रित किया गया है. साथ ही नागरिकों से अपील भी की जाएगी कि वह इन स्थानों पर कूड़ा न डालें. नदी नालों के किनारे एकत्रित हुए कूड़े की सफाई को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा. साथ ही अभियान में साफ-सफाई के साथ शहरवासियों को जागरूक किया जाएगा.जिससे शहरवासी अपने घरों से निकलने वाले गीले कूड़े और सूखे कूड़े को अलग-अलग एकत्रित करें और निर्धारित स्थान कूड़ा डालें.