देहरादून:कोरोना कर्फ्यू के दौर में भले ही अगस्त माह के दूसरे सप्ताह में प्रदेश के मल्टीप्लेक्स को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जाने की अनुमति दे दी गई हो. लेकिन मल्टीप्लेक्स में अभी तक पुरानी रौनक नहीं लौट पाई है. राजधानी देहरादून के मल्टीप्लेक्स संचालक अभी भी उस पुरानी रौनक के लौटने के इंतजार में हैं, जो कोरोना काल से पहले हुआ करती थी.
बता दें, राजधानी देहरादून में यूं तो 6 मल्टीप्लेक्स हैं. लेकिन इसमें से सहस्त्रधारा रोड स्थित मल्टीप्लेक्स कोरोना के चलते बंद हो चुका है. वहीं, अब शेष 5 मल्टीप्लेक्स में से भी सिर्फ चार ही संचालित हो रहे हैं. जिसमें राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी, ईसी रोड स्थिति मूवी लॉन्ज और वसंत विहार स्थिति बिग सिनेमा शामिल है, जबकि आईएसबीटी स्थिति मल्टीप्लेक्स अब तक नहीं खुला है.
कोरोना के भय के मल्टीप्लेक्स नहीं पहुंच रहे लोग. मल्टीप्लेक्स संचालक इकबाल वासु ने ईटीवी भारत बताया कि अगस्त माह के दूसरे सप्ताह में सरकार की ओर से एसओपी जारी होने के बाद से ही उन्होंने अपने मल्टीप्लेक्स को खोल दिया है. हालांकि, इस दौरान कुछ नई मूवीज रिलीज भी हुई है. लेकिन कोरोना के भय के चलते अभी भी बहुत कम लोग मल्टीप्लेक्स का रुख कर रहे हैं. एक मूवी शो में महज 20 से 25 लोग भी पहुंच रहे हैं. वहीं कुछ मूवी शो ऐसे भी जा रहे हैं, जिसमें एक व्यक्ति भी नहीं पहुंच रहा है.
पढ़ें- ...जब विपक्षी साथियों को धरने से उठाकर हाथ पकड़कर सदन में ले गए सीएम
मल्टीप्लेक्स संचालक इकबाल वासु मानते हैं कि आने वाले समय में कई बड़े स्टार्स की मूवी रिलीज होने जा रही है. ऐसे में यदि सरकार कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए 50 फीसदी क्षमता के बजाय 100 फीसदी की अनुमति प्रदान कर दे तो शायद और अधिक संख्या में लोग मल्टीप्लेक्स का रुख करना पसंद करेंगे.