देहरादून:आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार (Dehradun DM Dr. R Rajesh Kumar) ने दूनवासियों से गढ़वाली भाषा में अपील (Appeal in Garhwali dialect) करते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने अपने संदेश में जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें. सभी अपने मत का इतना प्रयोग करें कि राज्य में देहरादून जनपद सर्वाधिक मतों में पहली पंक्ति में आ सके.
जिलाधिकारी ने विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए जनमानस की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन के दौरान चलाए जाने वाले निर्वाचक कैंपेन (स्वीप) और वोटर प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाए जाने वाले अन्य कार्यक्रम के बारे में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही जागरूकता कैंपेन के लिए मुख्य मार्गों पर स्थापित की गई निर्वाचन जागरूकता सामग्री के भी निर्देश दिए. डीएम ने कहा है कि जिन स्थानों पर निर्वाचन जागरूकता सामग्री जैसे ब्रॉशर, पम्पलेट वितरित करने व होर्डिंग, फ्लैक्स आदि स्थापित किए जाने को भी यथाशीघ्र स्थापित किया जाए.