देहरादून:आगामी त्यौहारों के मद्देनजर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे कार्यों के दौरान लोगों की सुरक्षा और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखने के लिए स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे. इन निर्देशों का पालन हो भी रहा है या नहीं, ये देखने के लिये डीएम ने शुक्रवार देर रात औचक निरीक्षण किया.
दून में स्मार्ट सिटी निर्माण के हो रहे कार्यों का जायजा लेने के लिये सीईओ आशीष श्रीवास्तव देर रात तक सड़कों पर थे और निर्माण एजेंसी से लेकर स्मार्ट सिटी के जिम्मेदार अफसरों से हो रहे निर्माण की जानकारी ले रहे थे.
स्मार्ट सिटी की बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष श्रीवास्तव ने स्मार्ट रोड, परेड ग्राउंड के सौंदर्यीकरण और वाटर सप्लाई आग्यूमेंटेशन की समीक्षा की थी. बैठक के दौरान निर्देश दिए गए थे कि कार्यों के दौरान आम जनता और श्रमिकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना है. जहां भी स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है वहां पर बेरिकेडिंग लगाकर ही काम करें और लोगों की सुरक्षा के साथ सुविधा में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जाए.