देहरादूनः हरिद्वार के शिवालिक नगर में बुजुर्ग दंपति हत्याकांड के बाद दून पुलिस भी सीनियर सिटीजन सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बढ़ती हुई नजर आ रही है. इस मामले में देहरादून डीआईजी ने सभी थाना-चौकी के अलावा सीनियर सिटीजन डेस्क के साथ विशेष बैठक कर बुजुर्ग दंपतियों को चिन्हित कर उनकी शिकायत व उनकी समस्याओं को लेकर तत्काल मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए.
देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना हैं कि सीनियर सिटीजन और अकेले रहने वाले बुजुर्ग दंपतियों की सुरक्षा पुलिसिंग की प्राथमिकता में आता हैं. ऐसे में सीनियर सिटीजन की शिकायत और उनकी सुनवाई के लिए तैयार किया डेस्क 24 घंटे कार्रवाई के लिए तत्पर रहेगा. इतना ही नहीं जनपद के सभी थाना चौकी व अन्य इकाइयों को अपने-अपने इलाके में अकेले रहने वाले बुजुर्ग दंपति की पहचान कर उन्हें विशेष सुरक्षा देने की कड़े निर्देश दिए गए हैं. ताकि समय रहते आवश्यकतानुसार कानूनी कार्रवाई को प्रभावी रूप से सुनिश्चित किया जा सके.