उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में बुजुर्ग दंपति हत्याकांड के बाद पुलिस सतर्क, सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के लिए नई रणनीति तैयार - senior citizen security in dehradun

हरिद्वार में बुजुर्ग दंपति हत्याकांड के बाद देहरादून पुलिस भी सीनियर सिटीजन की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गई है. आज डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने जिले के पुलिस अधिकारियों इस संबंध में निर्देश दिए.

dehradun police
dehradun police

By

Published : Oct 15, 2020, 10:01 PM IST

देहरादूनः हरिद्वार के शिवालिक नगर में बुजुर्ग दंपति हत्याकांड के बाद दून पुलिस भी सीनियर सिटीजन सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बढ़ती हुई नजर आ रही है. इस मामले में देहरादून डीआईजी ने सभी थाना-चौकी के अलावा सीनियर सिटीजन डेस्क के साथ विशेष बैठक कर बुजुर्ग दंपतियों को चिन्हित कर उनकी शिकायत व उनकी समस्याओं को लेकर तत्काल मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के लिए नई रणनीति तैयार.

देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना हैं कि सीनियर सिटीजन और अकेले रहने वाले बुजुर्ग दंपतियों की सुरक्षा पुलिसिंग की प्राथमिकता में आता हैं. ऐसे में सीनियर सिटीजन की शिकायत और उनकी सुनवाई के लिए तैयार किया डेस्क 24 घंटे कार्रवाई के लिए तत्पर रहेगा. इतना ही नहीं जनपद के सभी थाना चौकी व अन्य इकाइयों को अपने-अपने इलाके में अकेले रहने वाले बुजुर्ग दंपति की पहचान कर उन्हें विशेष सुरक्षा देने की कड़े निर्देश दिए गए हैं. ताकि समय रहते आवश्यकतानुसार कानूनी कार्रवाई को प्रभावी रूप से सुनिश्चित किया जा सके.

पढ़ेंः आज से खुले मल्टीप्लेक्स, असमंजस में संचालक

बता दें कि देहरादून शहर में भी काफी संख्या में सीनियर सिटीजन और बुजुर्ग दंपति अकेले रहते हैं. ऐसे में प्रॉपर्टी व जमीन जायदाद से संबंधित अपराधों के साथ-साथ अन्य तरह की विवाद भी सीनियर सिटीजन के लिए कई बार समस्या का बड़ा कारण रहता है. कोरोना काल में कई तरह के रोजगार प्रभावित होने के चलते सीनियर सिटीजन की सुरक्षा बढ़ाना पुलिस के लिए जरूरी हो गया है. साथ ही सुरक्षा देना भी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details