उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के 30 ग्राम प्रधान और 7 ग्राम पंचायत अधिकारी पहुंचे हैदराबाद, ले रहे खास ट्रेनिंग - ग्राम प्रधान

डोइवाला के आठ ग्राम प्रधान और देहरादून की ग्राम पंचायत के 30 ग्राम प्रधान व 7 ग्राम पंचायत अधिकारियों की पंचायत राज व्यवस्था को लेकर ट्रेनिंग हैदराबाद में हुई. ये सभी ट्रेनिंग करके 3 दिसंबर को वापस लौट जाएंगे.

देहरादून के 30 ग्राम प्रधान और 7 ग्राम पंचायत अधिकारी पहुंचे हैदराबाद, ले रहे हैं खास ट्रेनिंग

By

Published : May 2, 2019, 7:03 AM IST

डोइवाला: एडीओ पंचायत अधिकारी श्यामलाल जोशी ने बताया कि डोइवाला विकास खंड से 8 ग्राम प्रधान और एक ग्राम पंचायत अधिकारी ट्रेनिंग में हिस्सा लेंगे गए. ये सभी 2 दिसंबर को वापस लौटेंगे. इस ट्रेनिंग में उन्होंने ठोस अपशिष्ट व क्षमता विकास कार्यों की ट्रेनिंग ली.

देहरादून के 30 ग्राम प्रधान और 7 ग्राम पंचायत अधिकारी पहुंचे हैदराबाद, ले रहे हैं खास ट्रेनिंग


इस ट्रेनिंग में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अखिलेश , अनूप रावत, रेनु मित्तल , उर्मिला राणा , राजेश नेगी , कलम सिंह राणा के अलावा डोईवाला विकासखंड के गडुल की ग्राम प्रधान कमला पुंडीर, माजरी ग्रांट की ग्राम प्रधान किरण पाल, बागी ग्राम सभा के प्रधान पूर्णा नंद तिवारी , रखवाल के ग्राम प्रधान दीपक चंद सारंगधर वाला के ग्राम प्रधान राम किशोर, रानीपोखरी मौजा के ग्राम प्रधान राजपाल सिंह, कर साली रानीपोखरी ग्रांट की ग्राम प्रधान अनीता चौहान सहित विकासखंडों के कुल 30 ग्राम प्रधान शामिल हैं.


ये सभी 3 दिसंबर तक हैदराबाद में 73 वें पंचायत राज्य संशोधन, ग्राम पंचायत में कराए जाने वाले विकास कार्यों और ग्राम सभा की आय, लिंग अनुपात आदि की पंचायती राज व्यवस्था की जानकारी हासिल करेंगे. श्यामलाल जोशी ने बताया कि इसके बाद टिहरी जनपद के ग्राम प्रधानों की टीम भी प्रशिक्षण देने के लिए हैदराबाद रवाना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details