उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून बना कोरोना का एपिक सेंटर, श्रीनगर में मिले कोरोना के 11 नए मरीज

शनिवार को श्रीनगर में 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, काशीपुर में 17, मसूरी में 5 और लक्सर में दो पुलिसकर्मी भी संक्रमित मिले हैं.

Corona Virus in Uttarakhand
उत्तराखंड में कोरोना वायरस

By

Published : Sep 19, 2020, 5:30 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 8:43 PM IST

देहरादून/नैनीताल/श्रीनगर/लक्सर/बेरीनाग/काशीपुर: राजधानी देहरादून कोविड-19 के लिहाज से सबसे ज्यादा मरीजों वाले जिले में शुमार है. पिछले कई दिनों से लगातार देहरादून में बढ़ रहे आंकड़ों से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के अब तक 38 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे सबसे ज्यादा मामले देहरादून से हैं. राजधानी में कुल 9 हजार 609 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा दबाव भी देहरादून जिले पर है.

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने तर्क दिया कि राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या इसीलिए ज्यादा है, क्योंकि यहां दूसरे प्रदेश और जिलों से भी मरीज आ रहे हैं. जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव कहते हैं कि बाहरी जिलों के मरीजों के देहरादून आने की वजह से कोरोना जांच का आंकड़ा बढ़ा है. हालांकि अभी प्रशासन रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बॉर्डर पर एंटीजन टेस्ट बढ़ाने पर जो रहा है, ताकि सही समय पर पॉजिटिव मरीजों को पहचाना जा सके.

जानकारी देते देहरादून डीएम.

काशीपुर में मिले 17 नए मरीज

काशीपुर में शनिवार को बैंक कर्मी समेत 17 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिला प्रशासन ने सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया है. कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी के मुताबिक बीते 16 एवं 17 सितंबर को दो अलग-अलग लैब को भेजे गए सैंपल में 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

श्रीनगर में मिले कोरोना के 11 नए मरीज

श्रीनगर गढ़वाल में कोरोना के मामलों तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को इलाके में 11 नए मरीज सामने आए हैं. जिला प्रशासन सभी मरीजों को होम क्वारंटाइन किया हुआ है. इसके साथ ही संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने में जुटा हुआ है. वहीं, श्रीनगर बेस अस्पताल में 38 लोगों का इलाज जारी है. जबकि 4 लोगों का आइसीयू में इलाज किया जा रहा है. वहीं, इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें:तिब्बत के साथ कैसा रहा चीन का सलूक, सुनें शरणार्थियों की जुबानी

मसूरी में मिले 5 नए मरीज

मसूरी के दुग्गल विला क्षेत्र में शुक्रवार को 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद प्रशासन द्वारा दुग्गल विला क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाकर पूरे क्षेत्र को सीज कर दिया गया है. शनिवार को सुबह से स्वास्थ्य विभाग की टीम दुग्गल विला में रह रहे करीब 70 से 80 लोगों का सैंपल लिया. जिसमें पांच और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद प्रशासन दुग्गल विला में रह रहे लोगों की कोरोना की जांच कर रही है.

मसूरी में मिले 5 नए मरीज.

हलदुआ बैरियर पर सख्त स्क्रीनिंग

उत्तराखंड के नैनीताल बॉर्डर में प्रवेश करने से पहले बाहर राज्यों के सैलानियों का हलदुआ बैरियर पर आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट देखा जा रहा है. साथ ही जिन लोगों के पास आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नहीं है, उनकी कोरोना जांच की जा रही है.

रामनगर के हलदुआ बैरियर पर सख्त स्क्रीनिंग.

अगर किसी टूरिस्ट के पास कोरोना रिपोर्ट नहीं है तो उनको हलदुआ बैरियर पर 1050 रुपए दे कर कोरोना टेस्ट करवाना होगा. उत्तराखंड में नोएडा, दिल्ली, मुम्बई से आने वाले पर्यटक एवं उत्तराखंडवासियो के वाहनों की लंम्बी कतारें लगी हुई है. ऐसे में जिला प्रशासन पर्यटकों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट देखने के बाद ही एंट्री दे रहा है.

कोरोना केयर सेंटर में सुविधा नहीं मिलने का आरोप

पिथौरागढ़ जिला चिकित्सालय में स्थित कोराना केयर सेंटर में बेरीनाग क्षेत्र के दर्जनों मरीजों ने पिछले कई दिनों से भर्ती हैं. कोरोना मरीजों ने वहां से सोशल मीडिया के जरिए बदहाली का जिक्र किया है. मरीजों का आरोप है कि केयर सेंटर में मरीजों को पानी तक नहीं मिल रहा है और न ही खाना और नाश्ता मानक के अनुरूप मिल रहा है. केयर सेंटर में मच्छरों की भरमार है, जिससे मलेरिया का खतरा भी बढ़ गया है.

पिथौरागढ़ कोरोना केयर सेंटर का हाल.

छात्रों में बांटा गया मास्क

मसूरी एमपीजी कॉलेज में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने छात्र-छात्रों के बीच मास्क का वितरण किया है. एनएसयूआई नेताओं का कहना है कि मसूरी मे कोरोना संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है. जिसको देखते हुए एनएसयूआई छात्र-छात्राओं को मास्क और सैनिटाइजर सुरक्षित रहने की अपील कर रहा है.

छात्रों में बांटा गया मास्क.

लक्सर में पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

लक्सर कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही लक्सर कोतवाल भी कोरोना संक्रमण पाए गए हैं. दोनों पुलिस अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोतवाली में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों का कोरोना जांच कराया जा रहा है.

विकासनगर में पुलिस सतर्क

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दर्रारीट चौकी पर हर आने जाने वाले व्यक्ति की सघनता से जांच की जा रही है. विकासनगर में हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड सीमा पर कुल्हाल क्षेत्र और उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड सीमा पर दर्रारीट चौकी क्षेत्र में हर आने जाने वालों पर पूरी निगरानी रखी जा रही है. बात दर्रारीट चौकी क्षेत्र की करें तो यहां रोजाना 1200 लोग आवाजाही करते हैं, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीमें लोगों के डाटा एकत्र कर रही है.

देहरादून में सैनिटाइजेशन अभियान

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते देहरादून नगर निगम द्वारा शनिवार और रविवार को सैनिटाइजेशन अभियान चला रहा है. इसी क्रम में नगर निगम द्वारा शहर के मुख्य मार्गो, सड़कों, गलियों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और आवासीय क्षेत्रों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. नगर निगम द्वारा पूरे शहर में लगभग 2.5 लाख लीटर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया.

देहरादून में सैनिटाइजेशन अभियान.

शहर के दून विहार, जखन, करनपुर, बकरा वाला, चुक्कूवाला वाला, इंदिरा कॉलोनी, घंटाघर, एमकेपी, तिलक रोड, खुदबूढ़ा, शिवाजी मार्ग, इंद्रेशनगर, धामा वाला, झंडा मोहल्ला, गोविंदगढ़, श्री देव सुमन नगर, विजय पार्क, वसंत विहार, भगत सिंह कॉलोनी, राजीव नगर, वाणी विहार, धरमपुर, पटेल नगर पूर्व, ब्रह्मपुरी, रेस्ट कैंप में अभियान चलाया गया.

Last Updated : Sep 19, 2020, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details