देहरादून: इंडियन मिलिट्री एकेडमी के बीच से गुजरने वाले राजमार्ग पर लगने वाले जाम से अब मुक्ति मिलेगी. यहां पर दो अंडरपास का आज शिलान्यास होगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इन दोनों अंडरपास का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. देहरादून से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी वर्चुअल शिलान्यास में भाग लेंगे.
40 साल से लटका था मामला
दरअसल भारतीय सैन्य अकादमी से गुजरने वाले इस राजमार्ग पर पिछले 40 साल से जाम की समस्या रहती आई है. लोगों की परेशानी को समझते हुए रक्षा मंत्रालय ने IMA के तीन परिसरों उत्तर, दक्षिण और मध्य को जोड़ने के लिए दो भूमिगत मार्गों के निर्माण को स्वीकृति दे दी. आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इनका वर्चुअल शिलान्यास करेंगे.
45 करोड़ में बनेंगे दो अंडरपास
इन दो अंडरपास के लिए 45 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है. अंडरपास बनने से चकरात मार्ग से आने-जाने वालों को जाम से मुक्ति मिलेगी. यहां इतना जाम लगता है कि हर रोज खासकर सुबह जब दफ्तर और स्कूल-कॉलेज का समय होता है तब ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ता है. यही हाल शाम को स्कूल-कॉलेज और दफ्तर छूटने के बाद भी होता है.
रोज सुबह-शाम लगता है जाम
IMA की पासिंग आउट परेड साल में दो बार होती है. पीओपी के दौरान हफ्ते-दस दिन के लिए यहां से गुजरने वालों की मुसीबत हो जाती है. देश की सबसे प्रतिष्ठित पासिंग आउट परेड होने और बड़े सैन्य अधिकारियों के आने के कारण उन दिनों में भी ट्रैफिक विभिन्न रूटों पर डायवर्ट किया जाता है. अंडर पास बनने से इस समस्या का परमानेंट समाधान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:बाल-बाल बचीं जज साहिबा, भरभरा कर गिरा सिविल कोर्ट की छत का प्लास्टर
मंत्रालयों में अटकी थी फाइल
दरअसल IMA के बीच से जाने वाले नेशनल हाईवे पर भूमिगत मार्ग बनाने का मामला काफी समय से लटका पड़ा था. कई बार ये मामला उठता रहा. DPR (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तक तैयार हो गई थी. लेकिन जैसे उत्तराखंड की कई सड़कें वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की फाइलों में अटकी हैं, वैसे ही यहां के अंडरपास का मामला सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय व रक्षा मंत्रालय के बीच लटका रहा. बहरहाल अब आज अंडरपास का शिलान्यास होने जा रहा है.
राजनाथ सिंह करेंगे वर्चुअल शिलान्यास
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली से यहां बनने वाले दो अंडरपास का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. देहरादून से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे. शनिवार को ही सीएम त्रिवेंद्र ने IMA के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नेगी से मुलाकात की थी. सीएम ने बताया था कि IMA वाले नेशनल हाईवे पर आने-जाने के लिए दो अंडरपास बनेंगे.
टनल बनने से होगी ये सुविधा
दरअसल बीच में नेशनल हाईवे-72 के कारण IMA परिसर के एक भाग से दूसरे भाग में जाने में दिक्कत होती है. भारतीय सैन्य अकादमी में बनने वाली इस बहुप्रतीक्षित परियोजना से अकादमी के उत्तरी, दक्षिणी और मध्य परिसर आपस में जुड़ जाएंगे. अंडरपास से व्यस्त राजमार्ग पर यातायात संचालन में भी आसानी होगी. टनल बनने से जाम से तो छुटकारा मिलेगा ही सबसे बड़ी बात तो ये होगी कि आईएमए के कैडेट और कर्मियों की भी सुरक्षा होगी.
कौन-कौन होंगे शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल ?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन दो टनल का शिलान्यास करेंगे. प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत वर्चुअल मौजूद रहेंगे. थल सेना अध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित रहेंगे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून से शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे.