मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में भी झमाझम बारिश हो रही है, लेकिन ये बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. मसूरी के ज्यादातर नाले बंद पड़े हुए हैं. इसकी वजह से मलबा बहकर सड़कों पर आ रहा है. इतना ही नहीं मलबा और गंदा पानी लोगों के घरों के साथ दुकानों में भी घुस रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही व हीलाहवाली का आरोप लगा है. यहां बरसात से पहले नालों और खालों की सफाई तक नहीं की गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले बरसात को लेकर प्रशासन के नेतृत्व में सभी विभागों की बैठक की जाती थी. जिसमें बरसात में होने वाली दिक्कतों से निजात दिलाने को लेकर तैयारी की जाती थी. चौंकाने वाली बात है कि इस बार न तो बैठक हुई और न ही संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बरसात से निपटने के लिए कोई कार्य योजना बनाई.