उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा में डूबे गाजियाबाद के युवक का शव बैराज जलाशय से बरामद - dead body in rishikesh barrage reservoir

ऋषिकेश बैराज जलाशय से आज एक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक की पहचान गाजियाबाद के रविन्द्र कुमार के तौर पर हुई है.

dead-body-of-ghaziabad-youth-recovered-from-rishikesh-barrage-reservoir
गंगा में डूबे गाजियाबाद के युवक का शव बैराज जलाशय से बरामद

By

Published : Jul 28, 2022, 7:53 PM IST

ऋषिकेश:गंगा में डूबे गाजियाबाद के एक युवक का शव बैराज जलाशय से बरामद हुआ है. SDRF टीम ने चैनल गेट पर फंसे युवक के शव को बमुश्किल बाहर निकाला. शव की पहचान परिजनों द्वारा कुछ दिन पूर्व तपोवन में डूबे रविन्द्र कुमार के तौर पर हुई है. शव को अग्रिम कार्यवाही के लिए लक्ष्मणझूला पुलिस के सुपुर्द किया गया है.

थाना लक्ष्मणझूला ने SDRF टीम को बताया कि पशुलोक बैराज में एक शव दिखाई दे रहा है. इस सूचना के मिलने पर बैराज पंहुची SDRF की टीम ने शव को बरामद कर पुलिस के सुपुर्द किया.

पढे़ं- ऋषिकेश-शिवपुरी मार्ग पर यात्रियों से भरी बस पलटी, 15 लोग घायल
बता दें इस वर्ष खुद की लापरवाही के चलते कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि गंगा के खतरनाक घाटों पर पुलिस के द्वारा साफ चेतावनी लिखी गई है, लेकिन लोग चेतावनी को नजरअंदाज कर गंगा में डूबकर अपनी जान गंवा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details