विकासनगर: ढकरानी बैराज से एक बच्चे का शव बरामद किया गया है. 15 जून को एसडीआरएफ को एक कॉल पर बच्चे के नदी में डूबने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने सर्च अभियान चलाया. जिसमें आज एक बच्चे का शव बरामद किया गया है.
बता दें 15 जून को मिली सूचना के बाद आनन-फानन में एसडीआरएफ की टीम ने डाकपत्थर विस्थापित घटनास्थल के लिए रवाना हुई. एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि बच्चा ढकरानी बैराज के पास खेल रहा था. वह खेलते समय बैराज के किनारे चला गया था. पैर फिसल जाने के कारण बैराज में गिरकर डूब गया. जिसके बाद एसडीआरएफ टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया. 2 दिनों से लगातार ये काम जारी था.