उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो दिन पहले डूबे बच्चे का शव ढकरानी बैराज से बरामद - body of the drowned child was recovered two days ago

डाकपत्थर में दो दिन पहले ढकरानी बैराज में डूबे बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है. बच्चा पैर फिसल जाने के कारण बैराज में गिरकर डूब गया था. जिसके बाद एसडीआरएफ टीम ने अपना सर्च ऑपरेशन चला रखा था.

body of drowned child was recovered from Dhakrani barrage two days ago
दो दिन पहले डूबे बच्चे का शव ढकरानी बैराज से बरामद

By

Published : Jun 17, 2022, 8:11 PM IST

विकासनगर: ढकरानी बैराज से एक बच्चे का शव बरामद किया गया है. 15 जून को एसडीआरएफ को एक कॉल पर बच्चे के नदी में डूबने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने सर्च अभियान चलाया. जिसमें आज एक बच्चे का शव बरामद किया गया है.

बता दें 15 जून को मिली सूचना के बाद आनन-फानन में एसडीआरएफ की टीम ने डाकपत्थर विस्थापित घटनास्थल के लिए रवाना हुई. एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि बच्चा ढकरानी बैराज के पास खेल रहा था. वह खेलते समय बैराज के किनारे चला गया था. पैर फिसल जाने के कारण बैराज में गिरकर डूब गया. जिसके बाद एसडीआरएफ टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया. 2 दिनों से लगातार ये काम जारी था.

पढें-'अग्निपथ' योजना पर उत्तराखंड कांग्रेस का वार, बताया सैन्य परंपरा के खिलाफ

एसडीआरएफ टीम के डीप ड्राइवर लक्ष्मण सिंह ने बैराज में लगभग 35 फीट गहराई में जाकर सादिक पुत्र मासूम उम्र 4 वर्ष ग्राम ढकरानी विकास नगर के शव को बरामद किया. शव बरामद करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details