ऋषिकेश:रायवाला थाना क्षेत्र के मोतीचूर और रायवाला के बीच रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति की कटी हुई लाश मिलने की सूचना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रायवाला थाना प्रभारी भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन अधीक्षक रायवाला से स्टेशन मास्टर ने एक सूचना मैमो प्वाइंट मैन किशन पाल के माध्यम से थाना रायवाला को सूचना दी गई कि मोतीचूर रायवाला के बीच रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद संबंधित बीट अधिकारी और चीता पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में पता चला कि व्यक्ति की मौत ट्रेन से कटकर हुई है. जिसके बाद शव पटरी पर दो हिस्सों में कटकर पड़ा हुआ था.
पढ़ें-पहले शादी का झांसा दिया फिर कई बार किया रेप, गर्भवती होने पर मुकर गया, युवक गिरफ्तार
वहीं, जब शव की तलाशी ली गई तो उसके पास कोई भी पहचान पत्र नहीं मिला, जिसके कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस द्वारा मृतक के संवंध मे जानकारी प्राप्त करने के प्रयास किये जा रहे हैं. शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही नियमानुसार 72 घंटे बाद की जायेगी. शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मामले की जांच चल रही है.
पुलिस के मुताबिक, मृतक की उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच रही होगी. कद 5 फुट 4 इंच लगभग और रंग गेंहुवा है. मृतक की हल्की दाढी मूंछ और काले बाल थे. साथ ही उसने क्रीम कलर की चैकदार शर्ट और काली पैंट पहन रखी थी. मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं.