देहरादून:प्रदेश में कोरोना के रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी दून के डीएवी पीजी कॉलेज में एक शिक्षक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद कमेटी की सिफारिश पर कॉलेज को 7 दिनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. वहीं, अब तक कोरोना के 150 नए मामले सामने आ चुके हैं.
देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में कॉमर्स विभाग के शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने स्वयं ही इसकी जांच एक निजी लैब में कराई थी. रिपोर्ट में आने के बाद उनमें कोरोना की पुष्टि हुई है. उन्होंने इस रिपोर्ट को कॉलेज के प्रधानाचार्य को भेजी है. प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना ने महाविद्यालय में कोरोना को लेकर एडवाइजरी कमेटी गठित की है. इस कमेटी ने जितने लोग शिक्षक के संपर्क में आए है उन्हें अपना कोविड टेस्ट कराने को कहा है.
ये भी पढ़ें:हिमालयी राज्यों में नंबर-1 पर उत्तराखंड, निर्यात तत्परता सूचकांक में हासिल किये 48.11 अंक