उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच दिहाड़ी मजदूरों पर 'डबल अटैक', भूख और भय से शुरू हुई 'जंग' - uttarakhand lockdown

दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों के लिए क्रांति गुरु चंद्र मोहन की संस्था की ओर से खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है.

dehradun news
दिहाड़ी मजदूर

By

Published : Mar 26, 2020, 8:04 PM IST

Updated : Mar 26, 2020, 11:17 PM IST

देहरादूनः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देशभर में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के चलते रोजाना मजदूरी और दिहाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले कई मजदूरों के आगे भुखमरी का संकट खड़ा होने लगा है. एक ओर लॉकडाउन के चलते ये मजदूर अपने मूल गांव की ओर रुख नहीं कर सकते हैं. वहीं, दूसरी ओर काम धंधा बंद पड़ जाने की वजह से इनके पास अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए चंद रुपये भी नहीं हैं. वहीं, अब उनका भरण पोषण के लिए एक निजी संस्था आगे आई है.

दिहाड़ी मजदूरों की मदद.

दरअसल, देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित करलीगाड़ ग्राम में रह रहे दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों के भरण पोषण के लिए एक निजी संस्था आगे आई है. यहां झुग्गी झोपड़ियों में गुजर बसर करने वाले ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर पूर्वी उत्तर भारत के रहने वाले हैं. ऐसे में इन दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों के लिए क्रांति गुरु चंद्र मोहन की संस्था की ओर से खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून: घंटों से भूखे-प्यासे पैदल चल रहे मजदूरों की सुनो 'सरकार', लगा रहे मदद की गुहार

क्रांति गुरु चंद्र मोहन ने बताया कि करलीगाड़ ग्राम में मुख्यतः पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग गांव और कस्बों के 250 दिहाड़ी मजदूर निवास करते हैं. ऐसे में अब लॉकडाउन जारी रहने तक ये संस्था इसी तरह इन बिहारी मजदूरों के परिवार के लिए खाने-पीने की व्यवस्था करती रहेगी.

Last Updated : Mar 26, 2020, 11:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details