देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर अभी भी जारी है. कोरोना रोकथाम के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. शासन-प्रशासन की ओर से प्रदेशवासियों को अपने-अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है. घरों में रहकर लोग सोशल नेटवर्किंग (social networking) का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. जिससे कोरोनाकाल में साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है. साइबर ठग नए-नए पैंतरे अपनाकर लोगों को शिकार बनाने में लगे हुए हैं. वहीं साइबर क्राइम पुलिस की ओर से लगातार लोगों को साइबर क्राइम धोखाधड़ी से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है.
कोरोनाकाल में ठगों द्वारा ऑनलाइन बैंकिंग में ठगी, कोरोना की दवाइयों, इंजेक्शन सहित मोबाइल केवाईसी अपडेट और कई तरह के सामान बेचने के नाम पर लाखों की ठगी की गई है. इसकी सबसे बड़ी वजह कोरोना कर्फ्यू में घर बैठे लोगों को सोशल साइस का ज्यादा इस्तेमाल करना है. ऐसे में उत्तराखंड साइबर क्राइम पुलिस की ओर से लगातार लोगों को साइबर क्राइम धोखाधड़ी से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है.
पिछले 5 महीनों में 1,400 अधिक साईबर क्राइम की शिकायतें
जनवरी 2021 से 31 मई 2021 तक प्रदेश भर में 1,400 से अधिक साइबर क्राइम की शिकायतें पुलिस को प्राप्त हुई. जबकि इन शिकायतों में जांच उपरांत 235 मामलों में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रचलित हैं. हालांकि कई मामलों में 30 से 40 फीसदी रिकवरी भी हुई हैं. ऐसे में पिछले 5 महीनों में तकरीबन 16 करोड़ से अधिक की रकम साइबर क्रिमिनल लॉ द्वारा अलग-अलग हथकंडे अपनाकर धोखाधड़ी कर लोगों से ठगी गई हैं.
फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया के अपराध
साइबर अपराध में दर्ज मुकदमों के अलावा आए दिन अनगिनत संख्या में अतिरिक्त शिकायते जिसमें फर्जी फेसबुक आईडी (fake facebook Id) बनाकर ठगी करने के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत पोस्ट और महिलाओं से अश्लीलता वाले अपराध भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
पढ़ें:कोरोना कर्फ्यू को लेकर संशय बरकार, 6 जून तक के आंकड़ों के आधार पर होगा फैसला
साइबर ठगी से ऐसे बचें
इंटरनेट सर्च इंजन से बचें
भूल से भी इंटरनेट के सर्च इंजन में कस्टमर केयर नंबर ढूंढने की गलती न करें. कई बार अपराधी कस्टमर केयर से मिलता-जुलता नाम बनाकर उनकी जगह खुद का नंबर डाल देते हैं.
फोन पर निजी जानकारी देने से बचें
साइबर क्राइम की दुनिया में लंबे समय से फोन पर किसी की बैंकिंग या अन्य तरह की निजी जानकारी लेकर ठगी करने का कारनामा वर्षों से प्रचलित है. कई बार साइबर हैकर्स दोस्त-रिश्तेदार बनकर आपातस्थिति में बैंक की निजी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में किसी भी सूरत में फोन पर किसी से बैंक या अन्य तरह की निजी जानकारी साझा न करें.
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ठगी का खेल