उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CS ने अधिकरियों को लिया आड़े हाथ, बोले- काम को NO बोलने की नहीं, बल्कि रास्ता निकालने की मिलती है सैलरी - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड सरकार के चिंतन शिविर (Chintan Shivir Mussoorie) में मुख्य सचिव एसएस संधू (CS SS Sandhu) ने अधिकारियों को लेकर बयान दिया (CS SS Sandhu big comment) है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज ईगो के कारण अधिकारी फाइल और काम को नो कहना पंसद करता है. जबकि, अधिकारी को आई हेव अ सोल्यूशन कहना चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 22, 2022, 2:45 PM IST

देहरादून: लाल बहादुर शास्त्री अकादमी मसूरी में आज 22 नवंबर से उत्तराखंड सरकार की तीन दिवसीय चिंतन शिविर हो गया (Chintan Shivir Mussoorie) है. इस चिंतन शिविर में प्रदेश के विकास का रोड मैप पर और समस्याओं पर चर्चा की जाएगी. इस शिविर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा प्रदेश के मुख्य सचिव और प्रदेश के तमाम जिले के जिलाधिकारी समेत शासन के बड़े अधिकारी मौजूद है. चिंतन शिविर के पहले दिन सूबे के मुख्य सचिव एसएस संधू ने बड़ा बयान दिया है.

चिंतन शिविर में अधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव एसएस संधू (CS SS Sandhu big comment) ने कहा कि आईएएस अधिकारी फाइल पर नो करना ईगो समझते हैं. नकारात्मक रवैया रखते हैं और काम के निस्तारण के बजाय उसे ना कहने में अपनी पावर समझते हैं.

CS ने अधिकरियों को लिया आड़े हाथ.
पढ़ें- मसूरी चिंतन शिविर में तय होगा विकास का रोड मैप, सीएम बोले- मंथन से निकलेगा अमृत

मुख्य सचिव एसएस संधू ने कहा कि आईएएस अधिकारियों को यह लगता है कि किसी काम के लिए उनका न कहा जाए तो इसके उनकी ताकत झलकती है, जबकि मेरे हिसाब से आईएएस का मतलब होना चाहिए आई हेव अ सोल्यूशन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details