देहरादून: मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू (CS Dr SS Sandhu) ने शुक्रवार को सचिवालय में जंगलों को आग से बचाने के लिए पिरुल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में बैठक (Pirul disposal and utilization) ली. मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में जंगलों की आग का मुख्य कारण पिरूल है, जिसके कारण हर साल अनमोल वन संपत्ति का नुकसान हो रहा है.
मुख्य सचिव ने कहा कि पिरुल के निस्तारण (meeting with officials on Pirul) के बाद जंगलों की आग की संभावनाओं को कम किया जाने में मदद मिलेगी. साथ ही इससे क्षेत्रीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा. उन्होंने अधिकारियों को पिरुल के विभिन्न क्षेत्रों में कमर्शियल प्रयोग की संभावनाओं को तलाशे जाने के निर्देश दिए. उन्होंने पिरुल के प्रयोगों की अन्य संभावनाओं को तलाशे जाने हेतु एक्सपर्ट्स या किसी इंस्टीट्यूशन को लगाए जाने के भी निर्देश दिए.
पढ़ें-चंपावत में शौचालय ढहने से छात्र की हुई थी मौत, डीईओ ने किया शिक्षक को निलंबित