उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ओलावृष्टि और बारिश से दून का पारा लुढ़का, डोईवाला का अन्नदाता सिसका - डोईवाला हिंदी समाचार

शुक्रवार को डोईवाला में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं, जिससे किसानों की गेंहूं की फसल चौपट हो गई है. वहीं, सहायक कृषि अधिकारी का कहना है कि तहसील प्रशासन और कृषि विभाग की टीम शनिवार से फसलों के नुकसान का आंकलन करेगी.

doiwala
बारिश और ओले गिरने से गेंहूं की फसल चौपट

By

Published : Apr 23, 2021, 10:20 PM IST

डोईवाला:देहरादून के डोईवाला में शुक्रवार को बारिश को दौरान ओला गिरने से गेंहू की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. गेंहूं की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई. पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह का कहना है कि वर्तमान की बारिश से गन्ने की फसल को काफी फायदा हुआ है, लेकिन गेंहू की फसल को भारी क्षति पहुंची है.

दरअसल, शुक्रवार को डोईवाला में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं, जिससे किसानों की गेंहूं की फसल चौपट हो गई है. किसान राजेंद्र सिंह वर्मा का कहना है कि बेमौसम बरसात और ओले गिरने की वजह से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुचा है. वहीं, किसान राजेंद्र ने कर्षि विभाग से मांग की है कि विभाग सभी किसानों की फसलों की क्षति का आंकलन करवाए और उचित मुआवजा दे.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में अगले दो दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना

सहायक कृषि अधिकारी डीएस अशवाल ने बताया कि डोईवाला में दो दिन से हो रही बारिश की वजह से गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है, और अब ओले पड़ने से गेंहूं की फसल चौपट हो गई है. तहसील प्रशासन और कृषि विभाग की टीम शनिवार से फसलों के नुकसान का आंकलन करेगी.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार की खचाखच भरी रहने वाली सड़कें बनीं क्रिकेट पिच और दुकानदार बने क्रिकेटर्स, जानें वजह

वहीं, सहायक कृषि अधिकारी का कहना है कि अगर बारिश और ओले के बाद तेज हवा चलती है तो गेहूं की फसलें गिरकर पूरी तरह चौपट हो जाएंगी. उधर, उद्यान अधिकारी निधी थपलियाल ने बताया कि डोईवाला के कई स्थानों पर ओले गिरने की खबरें आई हैं. शनिवार से उद्यान विभाग की टीम भी फसलों के नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details