डोईवाला:देहरादून के डोईवाला में शुक्रवार को बारिश को दौरान ओला गिरने से गेंहू की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. गेंहूं की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई. पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह का कहना है कि वर्तमान की बारिश से गन्ने की फसल को काफी फायदा हुआ है, लेकिन गेंहू की फसल को भारी क्षति पहुंची है.
दरअसल, शुक्रवार को डोईवाला में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं, जिससे किसानों की गेंहूं की फसल चौपट हो गई है. किसान राजेंद्र सिंह वर्मा का कहना है कि बेमौसम बरसात और ओले गिरने की वजह से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुचा है. वहीं, किसान राजेंद्र ने कर्षि विभाग से मांग की है कि विभाग सभी किसानों की फसलों की क्षति का आंकलन करवाए और उचित मुआवजा दे.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में अगले दो दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना