उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मामूली बात पर जान के दुश्मन बने दोस्त, खूनी संघर्ष में एक की गई जान, दूसरा हॉस्पिटल में भर्ती - हरिद्वार न्यूज

fight between two friends उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में मामूली सी बात पर दो दोस्त आपस में एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन गए. दोनों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि दूसरा हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है. young man died in Piran Kaliyar Haridwar

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 3, 2023, 5:06 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में मामूली बात पर मंगवालर तीन अक्टूबर को दो दोस्तों के बीच कहासुनी हो गई थी. विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया था. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर लकड़ी के पट्टों से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सिविल हॉस्पिटल रुड़की में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

हॉस्पिटल में भर्ती घायल युवक.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रिथोरा ग्रांट गांव के रहने वाले ललित (33 वर्ष) पुत्र देवी चंद्र और राजेश उर्फ काला (35 वर्ष) पुत्र अमर सिंह दोनों अच्छे दोस्त थे. मंगलवार तीन अक्टूबर सुबह दोनों दोस्त अपने गांव से बाइक ठीक कराने के लिए कलियर थाना क्षेत्र के धनौरी में आए थे.
पढ़ें-रामपुर के सिपाही के नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 55 लाख की स्मैक के साथ रोडवेज ड्राइवर समेत तीन अरेस्ट

बताया जा रहा है कि बाइक मैकेनिक किसी काम से अपनी दुकान से चला गया. इसी दौरान दोनों दोस्तों में किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई. हालांकि मामला इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई. इसी बीच दोनों दोस्तों ने मैकेनिक की दुकान के पास पड़े लकड़ी के पट्टे उठा लिए और उनसे एक-दूसरे को मारने लगे.

इस मारपीट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को छुड़ाया और उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भेजा. हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने ललित पुत्र देवी चंद को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें-देहरादून में उरेडा की अकाउंटेंट के घर में घुसकर लाखों की लूट, बदमाश ने महिला को चाकू से हमले की दी धमकी

वहीं, गंभीर रूप से घायल राजेश उर्फ काला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. पिरान कलियर थाना अध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि दो दोस्तों के आपसी झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. झगड़े के कारणों का अभीतक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details