ऋषिकेश घूमने आया दिल्ली का पर्यटक गंगा में बहा. ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी में दिल्ली का एक पर्यटक बह गया. जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवान पर्यटक की तलाश कर रहे हैं. लेकिन पर्यटक का कुछ पता नहीं चल पा रहा है. दिल्ली से 4 दोस्त ऋषिकेश घूमने आए थे. जहां लक्ष्मण झूला के पास गंगा तट पर नदी में नहाने के दौरान एक युवक बह गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह दिल्ली के चार पर्यटक लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत घूमने के लिए पहुंचे. इस दौरान पर्यटकों में शामिल मोहन पाल नाम का युवक गंगा में नहाने के लिए उतर गया. देखते ही देखते मोहन पाल गंगा के तेज बहाव के साथ बह गया. नजारा देख साथियों ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी.
सूचना मिलते ही लक्ष्मण झूला थाना पुलिस और ढालवाला से एसडीआरएफ के टीम घटनास्थल पर पहुंची. एसडीआरएफ ने मोहन पाल की तलाश के लिए गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू किया. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि मोहन पाल की तलाश के लिए फिलहाल गंगा में सर्च ऑपरेशन जारी है. अभी तक मोहन पाल का कुछ पता नहीं चल पाया है. घटना की जानकारी मोहन पाल के परिजनों को भी दे दी गई है, जो दिल्ली से ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए हैं.
ये भी पढ़ेंःWatch: स्कूटी सवार युवतियों ने मनचलों को सिखाया सबक, चप्पलों से की पिटाई, वीडियो वायरल
गंगा में लापरवाही बरतने से लोगों के डूबने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जबकि पुलिस के द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि स्नान गंगा के पक्के घाटों पर ही करें. इसको लेकर साइनबोर्ड और गंगा के किनारों पर पड़े पत्थरों पर चेतावनी लिखवाई गई है. आए दिन खबरों के माध्यम से भी लोगों तक इस तरह की जानकारियां पहुंचती है. इन सबके बावजूद भी लोग लापरवाही करते हैं और अपनी जान गंवा देते हैं.