उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी के होटल में बेड के नीचे मिला युवक का अर्धनग्न शव, हत्या के बाद फैली सनसनी, फरार हुए आरोपी - crime in Mussoorie

24 year old youth murdered in Mussoorie मसूरी के एक होटल में रुड़की के रहने वाले एक युवक की हत्या हो गई. युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. बताया जा रहा है कि होटल में तीन लोगों ने कमरा बुक करवाया था. जिसमें से एक लड़की थी. घटना के बाद दो लोग फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 10, 2023, 6:21 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 6:26 AM IST

मसूरी के होटल में बेड के नीचे मिला युवक का अर्धनग्न शव

मसूरी:भट्टा गांव के पास एक होटल में 24 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक अपने दो दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था. शनिवार सुबह 7 बजे युवक ने अपने दोस्तों के साथ होटल में चेक इन किया था. जिसके बाद आज दिन में युवक का शव होटल के कमरे में बेड के नीचे मिला. होटल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. अब पुलिस मामले की जांच के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

मसूरी के होटल में 24 वर्षीय युवक की हुई हत्या

बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह सात बजे मसूरी देहरादून मार्ग के पास दो युवक और एक लड़की होटल में आए. जिसके बाद होटल कर्मचारी ने उन्हें कमरा दिया. कमरा देने के बाद बाद कर्मचारी अपने रेस्टोरेंट में चला गया. रात 2 बजे दोनों युवक रेस्टोरेंट में कॉफी पीने आए. जिसके बाद दोनों ही वापस अपने कमरे में चले गए. रविवार दोपहर जब सफाई कर्मचारी कमरे की सफाई करने गया, तो उसकी आखें फटी की फटी रह गई. सफाई कर्मचारी ने देखा कमरे में एक लड़के का लहूलुहान शव अर्धनग्न हालत में बिस्तर के नीचे पड़ा हुआ है. इस दौरान कमरे में लगे बेड से रजाई और तकिया गायब थे. युवक का गला बुरी तरीके से किसी हथियार रेता हुआ था. गला कटने पर खून बहने के कारण उसकी मौत हुई थी. आनन-फानन में होटल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

मसूरी के एक होटल में 24 वर्षीय युवक की हत्या

ये भी पढ़ें:काशीपुर में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी

घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस सीओ मसूरी अनिल जोशी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई पुलिस द्वारा होटल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाले. जिसमें सुबह के समय होटल के बाहर एक कार रुकी. जिसमें से दो लड़के और एक लड़की उतरती हुई दिखाई दी. घटना स्थल के पास झाड़ियों से होटल की रजाई, तकिया और लड़की की खून से लथपथ चुन्नी मिली है. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. मसूरी सीओ अनिल जोशी ने बताया मृतक कपिल चौधरी रुड़की का रहने वाला है.

घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी दलीप कंवर

मसूरी पहुंचे एसएसपी:घटना के बाद एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर फॉरेंसिक की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई. एसएसपी दिलीप सिंह कुमार ने कहा पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. उन्होंने बताया हत्यारे युवक की हत्या करने के बाद सुबह करीब 6 बजे मसूरी से निकले. 7 बजे डोईवाला बैरियर उन्होंने पार किया. उन्होंने कहा पुलिस को कई सुराग मिले हैं जिस पर काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया होटल संचालक ने तीन में से केवल मृतक लड़के की आईडी लेकर रूम दे दिया था. अन्य दो की आईडी नहीं ली गई. जिससे पुलिस को हत्यारों तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है.एसएसपी ने बताया मृतक के पिता मेरठ पुलिस में दरोगा के पद पर तैनात हैं. उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है.

24 वर्षीय युवक की हत्या मामले में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

ये भी पढ़ें:छापा मारने पहुंची आबकारी विभाग की टीम को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पुलिस को करना पड़ा बचाव, देखें वीडियो

Last Updated : Sep 11, 2023, 6:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details