ऋषिकेश: देहरादून जिले की ऋषिकेश की घाट चौकी पुलिस ने संदिग्ध रूप से घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को युवकों के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और खुखरी बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों युवकों को न्यायालय में पेश करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है.
घटना के मुताबिक, बुधवार को त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध रूप से स्कूटी पर घूम रहे दो युवकों को तलाशी के लिए रोका. तलाशी लेने पर एक युवक के कब्जे से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. जबकि दूसरे युवक से तेज धार वाली खुखरी बरामद हुई. पूछताछ पर दोनों ही युवक स्पष्ट जवाब नहीं दे सके. इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया.
ऋषिकेश कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक दर्शन सिंह काला ने बताया कि आरोपियों की पहचान विनोद और पंकज कटारिया के रूप में हुई है. दोनों टीएचडीसी कॉलोनी के रहने वाले हैं, जो मूल रूप से बरेली और अफजलगढ़ उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी पुलिस कर रही है. फिलहाल आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी पुलिस ने पकड़ी 12 लाख की चरस, हरियाणा में खपाने की थी तैयारी
राइफल चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार: उधमसिंह नगर जिले की ट्रांजिट कैंप पुलिस ने घर से लाइसेंसी राइफल चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस ने लाइसेंसी राइफल भी बरामद की है. आरोपियों को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है. एसपी सीटी मनोज कत्याल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 12 नवंबर को किरन सरदार निवासी वार्ड 3 द्वारा तहरीर देते हुए बताया गया था कि 11 नवंबर की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा उसके घर से लाइसेंसी राइफल चोरी कर ली गई.
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर टीम को अहम सुराग हाथ लगे. जिसके बाद थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मिथुन कुमार निवासी मालधन चौड़ नंबर 08 थाना रामनगर जिला नैनीताल और दिलीप राय निवासी रामबाग दिनेशपुर को राइफल के साथ रामबाग दिनेशपुर से गिरफ्तार किया.