उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में मानसिक रोगी ने ब्लेड से पिता और दो बेटों को किया घायल, चेहरे पर लगे 27 टांके, लोगों में खौफ - Rishikesh latest news

Rishikesh Blade Attack ऋषिकेश में एक मानसिक रोगी ने पिता और दो बेटों पर ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया. हॉस्पिटल में बुजुर्गे के चेहरे पर 27 टांके लगाए गए. वहीं घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 24, 2023, 10:22 AM IST

ऋषिकेश:शहर में एक बार फिर से एक मानसिक रोगी का आतंक देखने को मिल रहा है. जिसने राह चलते लोगों पर ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया. इतना कुछ होने के बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की,जबकि लोगों में खौफ बना हुआ है.

घायल युवक का हॉस्पिटल में चल रहा उपचार

नगर क्षेत्र में ब्लेड मारकर घायल करने वाला मानसिक विक्षिप्त युवक एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. पुराना टिहरी बस अड्डा स्थित एक बुजुर्ग चाय विक्रेता और उसके दो पुत्रों पर उसने ब्लेड से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. कोतवाली पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है. एक वर्ष पूर्व नगर क्षेत्र में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक सड़क पर चलते लोग को ब्लेड से अचानक हमला कर घायल कर देता था. बीते रविवार की रात यह युवक फिर से सक्रिय नजर आया.
पढ़ें-पिथौरागढ़ में मामूली विवाद पर चाकूबाजी, UP के पांच युवकों ने किया हमला, पुलिस ने भेजा जेल

पुराना टिहरी बस अड्डा मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे ठेली लगाकर चाय बेचने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग पवन निवासी गली नंबर 29 शिवाजी नगर ऋषिकेश पर इस युवक ने ब्लेड से हमला कर दिया. दुकान पर उस वक्त उसका बेटा सुनील (30 वर्ष) और राहुल (25 वर्ष) मौजूद थे. वह अपने पिता को बचाने के लिए आगे आए तो इन पर भी ब्लेड से हमला कर दिया. बुजुर्ग सहित घायल दोनों बेटों को चिकित्सालय ले जाया गया. जहां बुजुर्ग के चेहरे पर 27 टांके लगाए गए, जबकि दोनों बेटों का भी इलाज चल रहा है.
पढ़ें-सरेआम युवक पर चाकू गोदने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, रामनगर में बढ़ते क्राइम को लेकर लोगों में रोष

स्थानीय व्यापारी नटवर श्याम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर जब व्यापारी वहां मौजूद युवक को पकड़ने गए तो वह भाग गया. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय ने बताया कि पुलिस को अभी शिकायत पत्र नहीं मिला है, लेकिन घटना जानकारी में आई है. सक्षम न्यायालय से आदेश प्राप्त कर युवक को मानसिक चिकित्सालय भेजने की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details