विकासनगर:देहरादून जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां विकासनगर-हरिपुर कोटी इच्छाडी मोटर पर छिबरो पावर हाउस के पास वाहन पहाड़ी से टोंस नदी में गिर गया. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
कालसी थानाध्यक्ष रविंद्र नेगी ने बताया कि हादसे के वक्त वाहन में एक व्यक्ति सवार था, जिसकी खोजबीन की जा रही है. क्रेन की मदद से वाहन को खाई से निकाला जा रहा है, उम्मीद की जा रही है कि ड्राइवर वाहन में फंसा हो. हालांकि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.
पढ़ें-9 बच्चों के बाप ने 12 साल की बच्ची से किया रेप का प्रयास, सफल नहीं हुआ तो पत्थर से कुचला, गला घोंटा, गिरफ्तार
वहीं, पोस्ट डाकपत्थर से एएसआई सुरेश तोमर ने बताया कि उन्हे वाहन के खाई में गिरने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पंहुची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. गहराई काफी अधिक होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में थोड़ी मुश्किलें आ रहा है.
वहीं, पुलिस का कहना है कि हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभीतक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस की पहली प्राथमिकता वाहन के साथ खाई में गिरे व्यक्ति को ढूंढ़ना है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही हादसे के कारणों का सही से पता लग पाएगा.
पढ़ें-मामूली विवाद में युवक की हत्या, 2 महिलाओं समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी
बता दें कि इन दिनों भारी बारिश के कारण पहाड़ों पर सफर करना जोखिम भरा हो रखा है. दो दिन पहले यानी बीते गुरुवार 10 अगस्त को रुद्रप्रयाग जिले में भी भारी बारिश के कारण बड़ा हादसा हुआ था. यहां केदारनाथ हाईवे पर हुए भूस्खलन की चपेट में शिफ्ट कार आ गई थी, जिसमें ड्राइवर समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी. दोनों दिनों के बाद आज 12 अगस्त रास्ते से मलबा हटाया जा सका, जिसके बाद केदरानाथ हाईवे पर यातायाता सुचारू हो सका.