ऋषिकेश: श्यामपुर क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला कठुआ गैंग का एक सदस्य ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के हाथ लगा है. जबकि मामले में दूसरे आरोपी को पुलिस ने वांछित बताया है. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. वहीं, आबकारी विभाग की टीम ने एक फार्म हाउस में छापेमारी कर एक युवक को 100 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक 27 अगस्त को भट्टों वाला निवासी सावित्री पैन्यूली के घर का दरवाजा तोड़कर आरोपी ने अपने साथी के साथ दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी धड़पकड़ शुरू की. इसी क्रम में आज मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने अपनी पहचान रफीक निवासी कठुआ जम्मू के रूप में बताई है.
कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि चोरी के दोनों आरोपी कठुआ गैंग के सदस्य हैं. आरोपी का दूसरा साथी शाहनवाज फिलहाल टिहरी जेल में बंद है, जिसे मुकदमे में वांछित बनाया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद किया गया है, जबकि कुछ सामान शाहनवाज के पास है.