उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्यामपुर में चोरी करने वाला कठुआ गैंग का सदस्य गिरफ्तार, 100 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे - आबकारी विभाग उत्तराखंड

Kathua gang leader arrested in Shyampur theft case श्यामपुर क्षेत्र में चोरी करने वाले कठुआ गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मामले में पुलिस ने आरोपी के साथी को वांछित बनाया है, क्योंकि वह टिहरी जेल में बंद है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 12, 2023, 5:48 PM IST

ऋषिकेश: श्यामपुर क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला कठुआ गैंग का एक सदस्य ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के हाथ लगा है. जबकि मामले में दूसरे आरोपी को पुलिस ने वांछित बताया है. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. वहीं, आबकारी विभाग की टीम ने एक फार्म हाउस में छापेमारी कर एक युवक को 100 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक 27 अगस्त को भट्टों वाला निवासी सावित्री पैन्यूली के घर का दरवाजा तोड़कर आरोपी ने अपने साथी के साथ दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी धड़पकड़ शुरू की. इसी क्रम में आज मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने अपनी पहचान रफीक निवासी कठुआ जम्मू के रूप में बताई है.

कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि चोरी के दोनों आरोपी कठुआ गैंग के सदस्य हैं. आरोपी का दूसरा साथी शाहनवाज फिलहाल टिहरी जेल में बंद है, जिसे मुकदमे में वांछित बनाया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद किया गया है, जबकि कुछ सामान शाहनवाज के पास है.

100 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली कि एक फार्म हाउस में बलविंदर सिंह नाम के युवक ने कच्ची शराब का भंडारण किया है. सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने छापेमारी की, तभी 100 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई.

ये भी पढ़ें:ऑटो चालक को पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने बुरी तरह पीटा, मारपीट का वीडियो वायरल

आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि टीम ने फार्म हाउस के मालिक बलविंदर सिंह को शराब का अवैध भंडारण करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा भी दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले पर मुकदमा दर्ज, जांच के लिए पुलिस टीमें गठित

ABOUT THE AUTHOR

...view details