ऋषिकेश: शिवाजी नगर में कुछ लोगों के द्वारा वन विभाग की भूमि पर लगातार अवैध खनन किया जा रहा है. अवैध खनन की वजह से तीन घरों पर खतरा मंडराने लगा है. पूर्व में भी भू माफियाओं के द्वारा खनन करने की शिकायत के बाद जब यह खबर देहरादून जिलाधिकारी सोनिका तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल स्थानीय प्रशासन को निर्देश देते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद एसडीएम सौरभ असवाल तहसील की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे थे और अवैध खनन पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे. इतना ही नहीं उन्होंने प्रभावित परिवारों को शिफ्ट कर रहने और खाने की व्यवस्था भी की थी. लेकिन आश्वासन के बाद भी प्रभावित परिवार उसी स्थान पर रहने को मजबूर हैं.
पीड़ितों ने की ठोस कार्रवाई की मांग: पीड़ित परिवारों का कहना है कि जब एसडीएम ने आकर खनन रुकवाया और पुश्ता बनाने के लिए कहा तो लगा कि शायद उनके आशियाने को अब खतरा पैदा नहीं होगा और वे अपने परिवार के साथ बेखौफ रह सकेंगे. पीड़ितों का कहा कि एक बार फिर से भू-माफियाओं ने खनन करना शुरू कर दिया. जिस कारण उनके घरों के सामने से जा रही नहर ढह गई और अब उनके घरों को भी खतरा हो गया है. एक बार फिर उनको डर सताने लगा है.पीड़ित का कहना था कि भू माफिया उनको धमकाने भी लगे हैं. उन्होंने मामले में प्रशासन से ठोस कार्रवाई करने की मांग की है.
पढ़ें-देहरादून में धोरण पुल के पास हो रहे खनन की होगी जांच, उत्तराखंड के 75 जोखिम भरे पुलों पर रोका जाएगा ट्रैफिक