उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के फर्जी रजिस्ट्री मामले में गिरफ्तार 13 आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, संपत्ति होगी जब्त - देहरादून अपराध समाचार

Gangster Act on accused of fake registry in Dehradun फर्जी रजिस्ट्री घोटाले में गिरफ्तार 13 आरोपियों के खिलाफ गैगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जिन आरोपियों पर गैंगस्टर लगी है, पुलिस ने उनकी लिस्ट भी जारी की है. साथ ही सभी आरोपियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को चिन्हित करके जल्द ही जब्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी.

fake registry in Dehradun
देहरादून फर्जी रजिस्ट्री मामला

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 15, 2023, 10:26 AM IST

देहरादून:राजधानी के फर्जी रजिस्ट्री मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. घोटाले में अरेस्ट लोगों पर गैंगस्टर एक्ट लगा दिया गया है. गिरफ्तार 13 आरोपियों द्वारा गिरोह बनाकर चाय बागान और अन्य जमीनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी की गई थी. इस संबंध में सब रजिस्ट्रार करने की ओर से कोतवाली नगर में मुकदमे दर्ज कराए गए थे.

फर्जी रजिस्ट्री में गिरफ्तार आरोपियों पर लगा गैंगस्टर:फर्जी रजिस्ट्री घोटाले में थाना कोतवाली में पंजीकृत मुकदमे में पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी कमल विरमानी सहित 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही सभी आरोपियों की ओर से अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को चिन्हित किया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों की अवैध संपत्ति को भी जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

मास्टरमाइंड केपी सिंह की हो चुकी मौत:बता दें कि सहारनपुर का केपी सिंह इस पूरे फर्जी रजिस्ट्री मामले का मास्टरमाइंड था. लेकिन पिछले दिनों सहारनपुर जेल में उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उसकी मौत के बाद अब उसके कई अन्य कारनामे सामने आ रहे हैं. रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि कई की तलाश की जा रही है.

13 आरोपियों के खिलाफ की गई गैंगस्टर की कार्रवाई
कमल विरमानी, निवासी ईदगाह रोड (गैंग लीडर) पर तीन मुकदमे
इमरान अहमद, निवासी आकाशदीप कॉलोनी बल्लूपुर रोड पर तीन मुकदमे
अजय सिंह क्षेत्री, निवासी गांधीनगर बल्लूपुर रोड पर तीन मुकदमे
रोहताश सिंह, निवासी गुरु रोड थाना पटेलनगर देहरादून, मूल पता जिला रेवाड़ी, हरियाणा पर तीन मुकदमे
विकास पाण्डेय, निवासी दुर्गा एन्क्लेव बंजारावाला पर दो मुकदमे
महेश चन्द उर्फ छोटा पंडित, निवासी पुष्पाजंलि जनता रोड सहारनपुर पर तीन मुकदमे
अजय मोहन पालीवाल, निवासी आर्दशनगर मुजफ्फरनगर पर तीन मुकदमे
मक्खन सिंह, निवासी जिला पीलीभीत पर एक मुकदमा
सन्तोष अग्रवाल, निवासी ग्राम चालखोवा बोगी बिल डिब्रूगढ़ असम पर एक मुकदमा
दीपचन्द अग्रवाल, निवासी ग्राम चालखोवा बोगी बिल डिब्रूगढ़ असम पर एक मुकदमा
डालचन्द, निवासी रेसकोर्स थाना नेहरू कॉलोनी पर दो मुकदमे
विशाल कुमार, निवासी शान्तिनगर, जिला मुजफ्फरनगर पर एक मुकदमा
सुखदेव सिंह, निवासी कोटला अफगाना रोड, लुधियाना पर एक मुकदमा

फर्जी रजिस्ट्री मामले में गिरफ्तार लोगों की संपत्ति जब्त होगी: एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि रजिस्ट्री फर्जी फर्जीवाड़ा मामले में गिरफ्तार 13 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर लगाई गई है. साथ ही सभी आरोपियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को चिन्हित करने के बाद जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details