उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DAV PG College Dehradun के प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दीवार गिरने से युवती की गई थी जान

Sushmita tomar died Case डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून की पीछे की दीवार भरभरा गिरने से भाई-बहन इसकी चपेट में आ गए. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बहन की मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. उधर, मामले में डीएवी पीजी कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है.

Sushmita tomar died Case
सुष्मिता तोमर की मौत का मामला

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 20, 2023, 8:56 AM IST

Updated : Oct 20, 2023, 3:14 PM IST

देहरादून एसएसपी अजय सिंह का बयान

देहरादून:थाना डालनवाला क्षेत्र अंतर्गत स्थित डीएवी कॉलेज के पीछे की अचानक दीवार गिरने से भाई बहन चपेट में आ गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल भाई बहनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल भिजवाया,जहां डॉक्टर ने बहन को मृत घोषित कर दिया, वहीं भाई का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, परिजनों ने डीएवी कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

डीएवी कॉलेज की दीवार ढहने का वीडियो आया सामने

कॉलेज की दीवार गिरने से युवती मौत के बाद एनएसयूआई,आर्यन और एबीवीपी छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने बीते देर रात डीएवी कॉलेज में जोरदार प्रदर्शन किया. छात्रों ने प्राचार्य कार्यालय और मुख्य गेट के आगे नारेबाजी करते हुए प्राचार्य से इस्तीफे की मांग की. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद छात्र शांत हुए.पुलिस के अनुसार सुष्मिता तोमर निवासी जौनसार, पुरोला डिग्री कॉलेज में कनिष्क सहायक के पद पर कार्यरत थी. कुछ दिन पहले ही सुष्मिता की नौकरी लगी थी.सुष्मिता का भाई रघुवीर तोमर देहरादून में डीएवी में पढ़ता है और करनपुर क्षेत्र में ही कमरा लेकर रह रहा है. सुष्मिता अपने भाई के यहां आई हुई थी और रात करीब साढ़े आठ बजे के करीब भाई-बहन करनपुर घूमने आए थे.

दीवार की चपेट में आने से युवती की मौत
ये भी पढ़ेंः युवती की मौत के बाद छात्र संगठनों की तनी भौहें, कॉलेज गेट पर दिया धरना, डीएवी पीजी कॉलेज प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

जिसके बाद वो पैदल अपने कमरे की तरफ जा रहे थे, तभी डीएवी कॉलेज की पीछे वाली दीवार भरभरा कर गिर गई और दोनों इसकी चपेट में आ गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और मलबे से दोनों भाई बहन को निकाल कर निजी अस्पताल भिजवाया गया,लेकिन डॉक्टर ने सुष्मिता को मृत घोषित कर दिया और भाई रघुवीर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद छात्र संगठन के छात्रों ने देर रात प्रदर्शन किया और प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने आरोप लगाया है कि करीब डेढ़ महीने पहले ही कॉलेज प्रशासन को दीवार की हालत के बारे में बताया गया था.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून डीएवी कॉलेज का दीवार ढहने का वीडियो आया सामने, पल भर में भाई बहन के ऊपर गिर गया मलबा

दीवार हादसे का कारण न बने इसके लिए छात्र समय रहते उसकी मरम्मत कराने की मांग कर रहे थे. लेकिन कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की मांगों को अनदेखा किया. थाना डालनवाला प्रभारी राजेश शाह ने बताया है कि डीएवी कॉलेज की दीवार काफी पुरानी थी.पुलिस द्वारा शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई चल रही है. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है.साथ ही छात्रों की ओर से देर रात किए जा रहे प्रदर्शन को शांत किया गया.

दीवार गिरने से मौत

  1. सुष्मिता तोमर पुत्री गोगडिया, निवासी- ग्राम व पोस्ट- कोटा तपलाड़, चकराता, देहरादून

दीवार गिरने से घायल

  1. रघुवीर तोमर पुत्र गोगडिया, निवासी- ग्राम व पोस्ट- कोटा तपलाड़, चकराता, देहरादून

डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्जःसुष्मिता तोमर मौत मामले में परिजनों ने डीएवी कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मुअसं 239, धारा 304 A, धारा 336 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. मामले में मृतका के भाई ने डीएवी पीजी कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. जिस संबंध में थाना डालनवाला में तहरीर दी गई है.

Last Updated : Oct 20, 2023, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details