उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में बायो टॉयलेट में लगी आग, दमकल कर्मियों ने बमुश्किल पाया काबू - Rishikesh crime news

Bio Toilet Fire in Rishikesh ऋषिकेश में चंद्रभागा पुल के समीप आईएसबीटी रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक एक बायो टॉयलेट में आग लग गई. वहीं आग पर दमकल कर्मियों ने बमुश्किल से काबू पाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 21, 2023, 11:24 AM IST

ऋषिकेश: शहर में चंद्रभागा पुल के निकट आईएसबीटी रोड पर लगे नगर निगम के बायो टॉयलेट में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग लगने का मंजर देखकर बाजार में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पार्षद देवेंद्र प्रजापति ने फायर ब्रिगेड की टीम को फोन करके घटनास्थल पर बुलाया. फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बायो टॉयलेट में लगी आग पर काबू पाया.

आग कैसे लगी अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का प्रथम दृष्टया मानना है कि सम्भवतः किसी ने स्मोकिंग करने के बाद बीड़ी या सिगरेट बायो टॉयलेट की ओर फेंकी होगी. जिससे बायो टॉयलेट में रखी किसी वस्तु ने आग पकड़ ली. ध्यान नहीं देने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया. क्षेत्रीय परिषद देवेंद्र प्रजापति ने बताया कि जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक लोगों ने बाल्टियों से पानी भर-भर कर आग पर काबू पाने की कोशिश की.
पढ़ें-त्यूणी में दो दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

जिससे आग ज्यादा ना फैले, गनीमत यह है कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. आग लगने के दौरान बायो टॉयलेट में अंदर कोई नहीं था. यह बायो टॉयलेट बाजार के लोगों और यात्रियों की सुविधा के लिए नगर निगम में लगाया था. वहीं आग पर पूरी तरह से काबू पाने में फायर ब्रिगेड की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. दो दमकल वाहन आग को बुझाने में लगे,वहीं लोगों ने भी फायर की टीम को काफी सपोर्ट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details