उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजधानी देहरादून में कोविड कर्फ्यू का दिखा मिलाजुला असर - देहरादून कोरोना

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने राजधानी में कोरोना कर्फ्यू लगाया है. यह कर्फ्यू तीन मई तक जारी रहेगा.

dehradun
राजस्थानी में कोविड कर्फ्यू का दिखा मिलाजुला असर

By

Published : Apr 27, 2021, 2:19 PM IST

Updated : Apr 27, 2021, 3:12 PM IST

देहरादून: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने राजधानी में कोरोना कर्फ्यू लगाया है. यह कर्फ्यू तीन मई तक जारी रहेगा. वहीं, पुलिस प्रशासन कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने के लिए मुख्य चौराहों पर तैनात है.

राजधानी देहरादून में कोविड कर्फ्यू का दिखा मिलाजुला असर

राजधानी देहरादून में कल शाम से कोविड कर्फ्यू शुरू हो चुका है. इस दौरान हमारी संवाददाता ने ग्रांउड जीरो पर जाकर कर्फ्यू के दौरान की स्थिति को देखा. इस दौरान घंटाघर, आराघर चौक, दिलाराम चौक, मसूरी डाइवर्जन और रिस्पना पुल के पास पुलिस बल जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को रोकता नजर आया. शहर में कई लोग शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए घरों से बाहर निकलते नजर आए, तो वहीं कई लोग अस्पताल जाने के लिए अपने घरों से बाहर निकले. वहीं, बाजार में लगभग सभी दुकानें बंद नजर आईं. केवल राशन, दूध की डेयरी और दवाई की दुकानें शहर में खुली रहीं.
पढ़ें:उत्तराखंड में सोमवार को मिले 5058 संक्रमित, 67 मरीजों की मौत

वहीं, मौके पर तैनात दारोगा पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि जो लोग मेडिकल रीजन या फिर शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए घरों से निकल रहे हैं, उन्हें जाने दिया जा रहा है. लेकिन जो लोग बिना वजह घरों से निकल रहे हैं, उनके खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Apr 27, 2021, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details