देहरादूनः थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के अंतर्गत टर्नर रोड के सी-13 लेन स्थित मकान पर किराए पर रह रहे दंपति ने संदिग्ध परिस्थितियों में सुसाइड कर लिया. दंपत्ति अपने पीछे 6 दिन के नवजात को छोड़ गए. शख्स की पहली पत्नी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की तो कमरे में खून पड़ा हुआ था. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया है. साथ ही घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया पति-पत्नी ने विषैला पदार्थ खाया प्रतीत हो रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा. साथ ही पुलिस कमरे से फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य जुटा रही है.
पुलिस के मुताबिक, 24 वर्षीय कासिफ मूल रूप से सहारनपुर का रहने वाला है और देहरादून के टर्नर रोड के सी-13 लेन में अपनी दूसरी पत्नी 22 वर्षीय अनम के साथ रहता था. कासिफ ने दो शादियां की थीं और वो जेसीबी चलाता था. कासिफ की दोनों ही बीवी सहारनपुर की रहने वाली हैं. पुलिस के मुताबिक, कासिफ की दूसरी पत्नी अनम ने 6 दिन पहले (8 जून) ही बच्चे को जन्म दिया था. कासिफ की पहली पत्नी नुसरत शुक्रवार (9 जून) से लगातार फोन कर रही थी, लेकिन कासिफ फोन रिसीव नहीं कर रहा था. इसके बाद कासिफ की पहली पत्नी सहारनपुर से देहरादून उसके किराए के मकान पर पहुंची. इस दौरान दरवाजे पर ताला लगा हुआ था.
दरवाजा खोलते ही उड़े पुलिस के होश: पहली पत्नी नुसरत ने कासिफ के दोस्त से संपर्क किया. दोस्त मौके पर आया तो बताया कि कासिफ हमेशा मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर रखता था और पिछले दरवाजे का इस्तेमाल करता था. लेकिन काफी देर तक पिछला दरवाजा नहीं खुला. इस बीच घर के अंदर से बदबू भी आ रही थी. अनहोनी की आशंका देख नुसरत ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरा खोला तो सामने का नजारा देखकर सब हैरत में पड़ गए.