देहरादून: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों को डराना शुरू कर दिया है. हालांकि उत्तराखंड में अभी हालत काबू में हैं, लेकिन जिस तरह के कोरोना के मामले में बढ़ रहे हैं, उसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता जरूर बढ़ा दी है. मंगलवार को उत्तराखंड में कोरोना के 94 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई है.
उत्तराखंड में मंगलवार को मिले 94 नए संक्रमित, 24 घंटे में दो मरीजों की मौत - उत्तराखंड कोरोना न्यूज
मंगलवार को उत्तराखंड में कोरोना के 94 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 24 घंटे में दो मरीजों की मौत हो गई है.
corona tracker uttarakhand
उत्तराखंड में कोरोना के अभीतक कुल 98,646 मामले सामने आ चुके है. जिसमें से 94,585 लोग स्वस्थ हो चुके है. प्रदेश में फिलहाल 930 कोरोना के एक्टिव केस है. उत्तराखंड में कोरोना का रिकवरी रेट 95.88 प्रतिशत है. मंगलवार को 52 लोग स्वस्थ हुए हैं.