देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 25 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 1562 पहुंच गई है. हालांकि, अब तक प्रदेश में 831 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों केस की संख्या 709 है. वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 15 पहुंच गया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इनकी मौत किसी और बीमारी से हुई है.
राजधानी देहरादून में कोरोना मरीजों की संख्या 403 पहुंच गई है, जबकि 169 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, नैनीताल में कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या 216 पहुंच गई है.