उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरियाणा की कोरोना पॉजिटिव महिला ने खतरे में डाली दून वासियों की जान, जाखन के होटल में रुकी दो दिन - Corona virus update

हरियाणा की कोरोना पॉजिटिव महिला ने देहरादून वासियों की जान खतरे में डाल दी. ये महिला अपने पति के साथ राजपुर रोड के फोर प्वाइंट शेरटन होटल में दो दिन तक रुकी. जैसे ही प्रशासन को इस महिला के कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला होटल को सीज कर दिया गया. हालांकि महिला इससे पहले ही फरीदाबाद लौट गई थी. अभी होटल के दो कर्मचारियों को 14 दिन के लिए कोरेंटाइन कर दिया गया है.

dehradun corona news
कोरोना पॉजिटिव महिला

By

Published : Mar 21, 2020, 1:49 PM IST

देहरादून: बीते दिन जाखन के एक होटल में रुकी हुई महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है. मामले की जानकारी होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद प्रशासन ने होटल को सैनीटाइज करने के साथ ही अगले आदेश तक बंद करा दिया है. साथ ही होटल के दो कर्मचारियों को 14 दिनों के लिए कोरेंटाइन कर दिया गया है. वहीं पुलिस के मुताबिक दंपति हरियाणा के बताए जा रहे हैं.

बता दें कि राजपुर रोड स्थित फोर प्वाइंट शेरटन होटल में हरियाणा के दंपती दो दिन के लिए ठहरे हुए थे. दो दिन तक होटल में ठहरने के बाद दंपती वापस फरीदाबाद लौट गए. इस दौरान प्रशासन को पता चला कि महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद आनन-फानन में प्रशासन ने पूरे होटल को सैनिटाइज कर दिया. होटल के दो हाउसकीपिंग कर्मचारियों को भी 14 दिनों के लिए कोरेंटाइन कर दिया है. वहीं प्रशासन द्वारा होटल में अगले आदेश तक पूरी तरह से आवाजाही भी प्रतिबंधित कर दी गई है. ऐसे में कोरोना संक्रमण से ग्रसित महिला के होटल में ठहरने के बाद प्रशासन की मुसीबतें बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार@3 सालः 'दून के धाकड़' के सवाल और सीएम त्रिवेंद्र के जवाब

प्रशासन के अधिकारी ने शुक्रवार को होटल पहुंचकर उस कमरे को बंद करवा दिया. प्रशासन इस बात की जानकारी प्राप्त कर रहा है कि हरियाणा से आए दंपती और किन-किन के संपर्क में आए हैं. फिलहाल, समूचे होटल को सैनिटाइज किया गया है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मिलकर होटल के कर्मचारियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details