उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 17 और कोरोना पॉजिटिव मामले, 349 हुई संक्रमितों की संख्या

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 349 पहुंच गई है. अबतक कुल 58 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 291 पहुंच गई है.

By

Published : May 25, 2020, 9:30 AM IST

Updated : May 25, 2020, 8:38 PM IST

corona tracker uttarakhand
corona tracker uttarakhand

देहरादून:प्रदेश में कोरोना के 17 नए पॉजिटिव मिलने के बाद मरीजों की संख्या 349 पहुंच गई है, अब तक 58 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 291 पहुंच गई है.

बता दें, आज नैनीताल में 9 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जनपद में मरीजों की संख्या 126 पहुंच गई है. वहीं, हरिद्वार में 6 और केस आए हैं. उधम सिंह नगर और टिहरी में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिला है.

इससे पहले उधम सिंह नगर जिले में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. पांच मरीजों में एक पांच साल का बच्चा भी शामिल है. 3 मरीज पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं, जबकि एक-एक मरीज खटीमा और काशीपुर का है. सभी कुछ दिन पहले मुंबई से लौटे थे.

कोरोना संक्रमित मरीजों का जिलेवार आंकड़ा:-

जिला मरीजों की संख्या स्वस्थ एक्टिव मरीज
अल्मोड़ा 12 03 09
बागेश्वर 08 00 08
चमोली 11 00 11
चंपावत 08 00 08
देहरादून 76 29 47
हरिद्वार 23 07 16
नैनीताल 126 10 116
पौड़ी 10 01 09
पिथौरागढ़ 03 00 03
रुद्रप्रयाग 03 00 03
टिहरी 11 00 11
उधम सिंह नगर 48 07 41
उत्तरकाशी 10 01 09
कुल 349 58 291

वहीं, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,38,845 पहुंच गई है, जबकि अब तक 4,021 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही अब तक 57,721 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 77,103 है.

Last Updated : May 25, 2020, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details