उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाजपा कार्यालयों में खोला गया कोविड कंट्रोल रूम, हेल्पलाइन नंबर जारी - dehradun news

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार भी सतर्क नजर आ रही है. भाजपा संगठन ने इस महामारी के दौर में आम जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए पार्टी के सभी कार्यालय में कंट्रोल रूम खोल दिया है.

BJP office
भाजपा कार्यालयों में खोला गया कोविड कंट्रोल रूम

By

Published : Apr 25, 2021, 1:57 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में कोराना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार कोराना की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा संगठन ने भी इस महामारी के दौर में आम जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए पार्टी के सभी जिला मुख्यालयों के साथ प्रदेश भाजपा कार्यालय में कंट्रोल रूम खोल दिया है. जहां से आम जनता की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की जा रही है.


भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने बताया कि आम जनता के लिए बीते 21 अप्रैल से शुरू किए गए कोविड कंट्रोल रूम में प्रतिदिन 40-50 कॉल आ रही हैं. आम जनता 24 घंटों में कभी भी मदद के लिए इस कोविड कंट्रोल रूम में संपर्क कर सकती है. वहीं वर्तमान में हर दिन कंटोल रूम में किस अस्पताल में बेड उपलब्ध हैं, कितनी जल्दी मरीज को उपचार के लिए भर्ती किया जा सकता है और ऑक्सीजन की उपलब्धता के साथ कई तरह की समस्याओं को लेकर काॅल आ रहे हैं. जिनका समाधान कंट्रोल रूम से किया जा रहा है. भाजपा कोविड कंट्रोल रूम से किसी भी तरह की मदद के लिए आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

पढ़ें:उत्तराखंड के सरकारी दफ्तरों को 28 अप्रैल तक बंद करने का आदेश, पढ़िए कारण

कोविड कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर

- 0135-2671306
- 9411192628
- 9719300758

कुल मिलाकर देखे तो भाजपा द्वारा शुरू किए गए कोविड कंट्रोल रूम से आम जनता की समस्याएं न सिर्फ सुनी जा रही है, बल्कि उनका समाधान भी हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details