देहरादून: राजधानी में शिक्षा नीति की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए विचार किया गया. इसी कड़ी में नई शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के लिए कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शिक्षक प्रशिक्षण मॉडल विकसित करने पर विचार किया गया.
प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर हालात पैदा करने के लिए नई शिक्षा नीति को अपनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसको लेकर नई शिक्षा नीति के उत्तराखंड के लिहाज से बेहतर नियमों और नीति को अपनाने पर भी चर्चा चल रही है. देहरादून में हुई कोर कमेटी की बैठक के दौरान एक तरफ शिक्षक प्रशिक्षण मॉडल विकसित करने का सुझाव दिया गया तो, दूसरी तरफ पाठ्यक्रम विकास से पहले अध्यापकों को प्रशिक्षित करने की भी बात कही गई. खास बात यह है कि इस बैठक में प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर प्रयोगात्मक शिक्षण और परीक्षा की भी बात कही गई.
शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक, बदलाव पर हुई चर्चा
राजधानी में शिक्षा नीति की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए विचार किया गया. इसी कड़ी में नई शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के लिए कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई.
पढ़ें:टोल प्लाजा पर मामूली कहासुनी में जमकर चले लात-घूंसे, VIDEO वायरल
विषय चुनाव के विकल्प को छात्रों के लिहाज से बेहद आसान करने और खेलों के प्रति समर्पित संस्थानों को विकसित करने की भी बात कही गई. बैठक के दौरान एक खास बात शिक्षकों की तैनाती पर भी रखी गई. इसमें ईसीसीई को लागू करने के लिए शासन स्तर पर शासनादेश निर्गत करने और टीईटी सभी स्तरों पर लागू करने का भी सुझाव दिया गया. टीईटी परीक्षा से ही अध्यापकों का चयन शासकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में करने की बात कही गई.