उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, लोगों की बढ़ी मुश्किलें - snowfall latest news

मसूरी में दो दिन से लगातार भारी बर्फबारी होने के कारण यहां का जनजीवन प्रभावित हो गया है. दूध, पानी और सब्जियों की सप्लाई प्रभावित हुई है. मसूरी-देहरादून और मसूरी-धनौल्टी मार्ग पूरी तरह बंद है, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

snowfall in Mussoorie
मसूरी में बर्फबारी

By

Published : Feb 5, 2022, 2:17 PM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में दो दिन से लगातार बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बाद से मसूरी में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मसूरी और आसपास हुई भारी बर्फबारी के बाद सभी संपर्क मार्ग शनिवार सुबह तक बंद रहे, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आज सुबह दूध, सब्जी और गैस आदि की सप्लाई बंद रही.

मसूरी-देहरादून मार्ग और मसूरी-धनौल्टी मार्ग बंद हैं. मसूरी से कैंपटी जाने वाला मार्ग भी बंद है. ऐसे में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा जेसीबी के माध्यम से सड़कों से बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है. शुक्रवार देर शाम को बर्फ के ऊपर पड़े पाले के कारण बर्फ जम गई हैं, जिससे फिसलन बहुत ज्यादा है. ऐसे में वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है.

मसूरी में बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त

मसूरी एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने बताया कि प्रशासन यातायात को व्यवस्थित करने के लिए सड़कों से बर्फ हटाने का काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि सड़कों पर बर्फ जमी होने के कारण लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि दोपहर के बाद तक कुछ सड़कों को खोल दिया जाएगा. वहीं, मसूरी से धनौल्टी जाने वाला मार्ग को खोलने में अभी समय लगेगा.

उन्होंने कहा कि धनौल्टी में अत्यधिक बर्फ होने के कारण व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में समय लग सकता है. ऐसे में उन्होंने सभी से आग्रह किया कि बेवजह दूरदराज इलाके में ना जाएं, जिससे कि वह फंसे ना. प्रशासन और पुलिस अपनी पूरी कोशिश कर रहा है कि सभी मार्गों को जल्द से जल्द खोल दिया जाए.

पढ़ें-मसूरी: बर्फबारी के कारण जाम में फंसी प्रसव पीड़िता, लोगों ने इस तरह पहुंचाया अस्पताल

मसूरी की यातायात व्यवस्था चरमराई: मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने कहा कि मसूरी में बर्फबारी के बाद लोगों की अत्यधिक भीड़ आने से व्यवस्थाएं चरमरा गई थी. वहीं, कई लोगों द्वारा सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से गाड़ी खड़ी करके चले गए, जिससे जाम की स्थिति पैदा हुई. उन्होंने कहा कि देर रात तक पुलिस द्वारा जाम को खुलवाने की पूरी कोशिश की गई.

अभी दो दिन और हो सकती है बर्फबारी:पुलिस का कहना है कि अगर धनौल्टी में ज्यादा बर्फबारी होती है, तो वहां पर बेवजह लोगों को नहीं जाने दिया जाएगा. सिर्फ उन्हीं लोगों को धनौल्टी जाने की इजाजत होगी जिनकी लोगों में बुकिंग है. मसूरी में भी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस पूरी तरीके से तैयार है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details