देहरादून:बीते दिनों जम्मू कश्मीर की श्रीनगर पुलिस ने गुजरात के रहने वाले जिस फर्जी पीएमओ एडिशनल डायरेक्टर को गिरफ्तार किया था, उसने जम्मू-कश्मीर से पहले बीते साल केदारनाथ का भी दौरा किया था. किरण पटेल नाम का इस शख्स ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित मालदेवता, ऋषिकेश और केदारनाथ धाम के आसपास की तस्वीरों को पोस्ट भी किया है. अब उत्तराखंड पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि क्या इस व्यक्ति ने उत्तराखंड आकर सरकारी प्रोटोकॉल का फर्जी तरीके से इस्तेमाल किया था या नहीं.
किरण पटेल को श्रीनगर पुलिस ने बीते दिनों उस वक्त गिरफ्तार किया था जब वो कई महीनों से श्रीनगर और आसपास के इलाकों में जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ-साथ सरकारी सुख सुविधाओं का आनंद ले रहा था. अब उसके ट्विटर हैंडल से मिली फोटो के बाद इस बात का भी खुलासा हुआ है कि जम्मू कश्मीर से पहले उसने उत्तराखंड के ऋषिकेश, देहरादून सहित केदारनाथ पहुंचकर भी सैर सपाटा किया है.
हालांकि, श्रीनगर पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय एजेंसियां इस बात की तस्दीक कर रही हैं कि यह व्यक्ति अब तक कहां-कहां पर इस तरह से फर्जीवाड़ा कर जेड प्लस सिक्योरिटी और सरकारी सुविधाओं का आनंद ले चुका है, लेकिन अब उत्तराखंड पुलिस भी इस बात की जांच कर रही है कि कहीं बीते साल इसने केदारनाथ और उत्तराखंड के बाकी हिस्सों में उत्तराखंड के सरकारी प्रशासन की किसी सुविधा को फर्जी तरीके से इस्तेमाल तो नहीं किया.
ये भी पढ़ेंःपीएमओ के 'फर्जी अफसर' की कई नेताओं के साथ हैं फोटो, पत्नी बोली-फंसाया गया
उत्तराखंड पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन कहते हैं कि अगर कोई भी वीआईपी राज्य में आता है तो उस राज्य की पुलिस प्रदेश की पुलिस को बकायदा पत्र देकर सूचित करती है. उसके बाद ही किसी को सिक्योरिटी और अन्य सुविधाएं दी जाती हैं. हालांकि, किरण पटेल के मामले में अब तक उनके पास कोई जानकारी नहीं है.