देहरादून/हरिद्वार: टीएचडीसी को निजी हाथों में सौंपे जाने का विरोध शुरू हो गया है. कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में एश्ले हॉल चौक पर केंद्र और राज्य सरकार का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. वहीं, हरिद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने राज्य सरकार का पुतला फूंक बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार हमारे विचार और टिहरी के अस्तित्व का प्रतीक टीएचडीसी को समाप्त करने की तैयारी कर रही है. भाजपा की सरकार उसमें फायदा देख रही है. सत्यता ये है कि एनटीपीसी उसके शेयर खरीद रही है. उसके माध्यम से टीएचडीसी का स्वामित्व एनटीपीसी के पास चला जाएगा.
टीएचडीसी को यूपी के दौरान एक राष्ट्रीय स्तर के पब्लिक अंडरटेकिंग के रूप में खड़ा किया गया था. यहां के लोगों के लिए रोजगार का जरिया था, यहां के निवासियों के लिए टिहरी डैम पहचान, मान सम्मान और रोजगार का जरिया था. भाजपा सरकार उसको डूबा रही है. पूर्व सीएम हरीश रावत ने बताया कि टीएचडीसी की शानदार पहचान को केंद्र सरकार डुबाने और खत्म करने का काम कर रही है.