देहरादूनःउत्तराखंड में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद यूं तो तमाम राजनीतिक पार्टियां दलगत राजनीति से हटकर जांबाज दिवंगत जनरल को श्रद्धांजलि दे रही हैं. लेकिन, कांग्रेस से इस दौरान कुछ ऐसी बातें सामने आई हैं, जो जनरल बिपिन रावत के बहाने भाजपा सरकार पर निशाना साधने के रूप में देखी जा रही हैं. दरअसल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने जनरल के गांव में उच्च शिक्षा संस्थान से लेकर सड़क मार्ग तक को लेकर काम करने की घोषणा की है.
जनरल बिपिन रावत का उत्तराखंड से गहरा लगाव था. हाल ही में उन्होंने उत्तराखंड में न केवल अपने गांव जाकर स्थितियों को देखा बल्कि अपने ननिहाल में जाकर भी पहाड़ की समस्याओं को जानने की कोशिश की थी. यह सभी जानते हैं कि जनरल बिपिन रावत का प्रदेश में हो रहे पलायन को लेकर गहरा चिंतन रहा है. तमाम प्रदेश स्तरीय लोगों से वे इसे बातचीत में जाहिर भी करते रहे थे. पिछले दिनों यह बात भी सामने आती रही कि जनरल बिपिन रावत रिटायरमेंट के बाद अपने गांव और उत्तराखंड में ही रहने की प्लानिंग कर रहे थे. इस दौरान वे अपने गांव में भी अपने परिवार जन और रिश्तेदारों से मिलकर गए थे.