उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस का सरकार पर तंज, सत्ता में आने पर करेंगे जनरल बिपिन रावत के गांव का विकास - late General Bipin Rawat

दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के जरिए कांग्रेस ने सरकार पर तंज कसा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार आने के बाद हायर एजुकेशन संस्थान के साथ जनरल बिपिन रावत के गांव की सड़क को भी बेहतर किया जाएगा.

dehradun
देहरादून

By

Published : Dec 9, 2021, 5:43 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 5:53 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद यूं तो तमाम राजनीतिक पार्टियां दलगत राजनीति से हटकर जांबाज दिवंगत जनरल को श्रद्धांजलि दे रही हैं. लेकिन, कांग्रेस से इस दौरान कुछ ऐसी बातें सामने आई हैं, जो जनरल बिपिन रावत के बहाने भाजपा सरकार पर निशाना साधने के रूप में देखी जा रही हैं. दरअसल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने जनरल के गांव में उच्च शिक्षा संस्थान से लेकर सड़क मार्ग तक को लेकर काम करने की घोषणा की है.

जनरल बिपिन रावत का उत्तराखंड से गहरा लगाव था. हाल ही में उन्होंने उत्तराखंड में न केवल अपने गांव जाकर स्थितियों को देखा बल्कि अपने ननिहाल में जाकर भी पहाड़ की समस्याओं को जानने की कोशिश की थी. यह सभी जानते हैं कि जनरल बिपिन रावत का प्रदेश में हो रहे पलायन को लेकर गहरा चिंतन रहा है. तमाम प्रदेश स्तरीय लोगों से वे इसे बातचीत में जाहिर भी करते रहे थे. पिछले दिनों यह बात भी सामने आती रही कि जनरल बिपिन रावत रिटायरमेंट के बाद अपने गांव और उत्तराखंड में ही रहने की प्लानिंग कर रहे थे. इस दौरान वे अपने गांव में भी अपने परिवार जन और रिश्तेदारों से मिलकर गए थे.

जनरल बिपिन रावत के गांव का विकास

ये भी पढ़ेंः विधानसभा का शीतकालीन सत्र: CM समेत सभी नेताओं ने CDS बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि जनरल बिपिन रावत अपने गांव में सड़क बनने की राह देख रहे थे. यही नहीं हायर एजुकेशन संस्थान खोले जाने के भी पक्ष में थे. उन्होंने कहा हालांकि यह सरकार उनकी इस इच्छा को पूरा कर सकती थी. लेकिन अब जब आने वाली कांग्रेस सरकार प्रदेश की सत्ता पर बैठेगी तो जनरल बिपिन रावत के सपनों और इच्छा को पूरा करने का काम करेगी. उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार आने के बाद हायर एजुकेशन संस्थान के साथ उनके गांव की सड़क को भी बेहतर किया जाएगा.

Last Updated : Dec 9, 2021, 5:53 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details