उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुष्प्रचार को रोकने के लिए कांग्रेस ने बनाया 'मिनी वॉर रूम', कार्यकर्ताओं को मिलेगा हर अपडेट - कांग्रेस मिनी वॉर रूम

कांग्रेस आईटी सेल के प्रमुख अमरजीत सिंह ने कहा कि बीजेपी के दुष्प्रचार, झूठ, प्रपंच और विभाजन की राजनीति की सच्चाई जनता तक पहुंचाने का काम कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम करेगी.

दुष्प्रचार को रोकेगी कांग्रेस सोशल मीडिया की टीम

By

Published : Mar 29, 2019, 11:22 AM IST

Updated : Mar 29, 2019, 11:46 AM IST

देहरादून:कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में लोकसभा चुनावों में कार्यकर्ताओं को अपडेट करने और दुष्प्रचार पर नजर बनाए रखने के लिए मिनी वॉर रूम बनकर तैयार हो गया है. जिसका शुभारंभ टिहरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने किया.

पढे़ं- GPS से रखी जायेगी अधिकारियों और ईवीएम पर नजर, लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद

मामले में कांग्रेस आईटी सेल के प्रमुख अमरजीत सिंह ने कहा कि बीजेपी के दुष्प्रचार, झूठ, प्रपंच और विभाजन की राजनीति की सच्चाई जनता तक पहुंचाने का काम कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम करेगी.

दुष्प्रचार को रोकेगी कांग्रेस सोशल मीडिया की टीम

उन्होंने बताया कि कांग्रेस की सोशल मीडिया की टीमें बूथ स्तर तक सक्रिय हो चुकी हैं, जो भाजपा के दुष्प्रचार की पोल खोलेंगी.

बता दें, कांग्रेस पार्टी के नवनिर्मित सोशल मीडिया सेल को अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है, जहां वॉलंटियर्स कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार पर नजर बनाए हुए हैं व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को अपडेट करने का कार्य भी कर रहे हैं, ताकि पांचों लोकसभा सीटों के कांग्रेस प्रत्याशियों को स्टार प्रचारकों के कार्यक्रमों की जानकारी समयबद्ध तरीके से पहुंचाई जा सके.

Last Updated : Mar 29, 2019, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details