उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लंदन से ₹12 हजार करोड़ के MoU साइन कर लौटे CM धामी, BJP ने की जश्न की तैयारी, कांग्रेस ने साधा निशाना - उत्तराखंड अप्रवासी सेल

CM Pushkar Dhami London Visit 2023 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी विदेशी धरती से वापस लौट आए हैं. लंदन से भारत लौटे सीएम धामी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 12,500 करोड़ रुपए के MOU साइन किए जाने की जानकारी दी. उनका कहना है कि निवेश से उत्तराखंड को हर क्षेत्र में फायदा मिलेगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय में उत्तराखंड अप्रवासी सेल बनाया जाएगा. वहीं, उनके दौरे से बीजेपी उत्साहित है तो कांग्रेस निशाना साध रही है. Uttarakhand Global Investors Summit 2023

CM Pushkar Dhami London Visit
लंदन में CM पुष्कर धामी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 29, 2023, 4:51 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 6:07 PM IST

CM धामी के लंदन दौरे पर सियासत

देहरादून/दिल्लीःउत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लंदन में रोड शो समेत कई उद्योगपतियों से मुलाकात कर दिल्ली लौट आए हैं. दिल्ली पहुंचने पर उन्होंने लंदन में किए गए तमाम एमओयू यानी समझौता ज्ञापन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में करीब 12,500 करोड़ रुपए के निवेश पर सहमति बनी है. इसके अलावा ब्रिटेन के पर्यटन मंत्री से भी संयुक्त समझौता किया है. ताकि, विदेशी पर्यटक ज्यादा से ज्यादा संख्या उत्तराखंड आ सकें. उधर, कांग्रेस ने सीएम धामी के दौरे को लेकर निशाना साधा है.

यूनाइटेड किंगडम के साथ कई एमओयू साइन हुए

12,500 करोड़ रुपए के निवेश पर Mou साइनःसीएम पुष्कर धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में G20 शिखर सम्मेलन हुआ. उसका असर विदेशों में देखने को मिला है. लोग भारत के बारे में सकारात्मक तरीके से बात करते हैं. साथ ही उनका भारत के प्रति नजरिया बदल गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कैसे ज्यादा से ज्यादा विदेशी पर्यटकों को उत्तराखंड लाया जाए, इसके लिए ब्रिटेन के पर्यटन मंत्री से बातचीत की है. सीएम धामी ने कहा कि उनके लंदन दौरे के दौरान करीब 12,500 करोड़ रुपए के निवेश पर सहमति बनी है. जो उत्तराखंड में निवेश और विकास को गति देगा.
ये भी पढ़ेंःलंदन में सीएम धामी का सफल रोड शो, आयोजन के लिए प्रवासी उत्तराखंडियों का जताया आभार

मुख्यमंत्री कार्यालय में बनाया जाएगा उत्तराखंड अप्रवासी सेलः सीएम धामी ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय में उत्तराखंड अप्रवासी सेल बनाया जाएगा. ताकि, अप्रवासी लोगों और उत्तराखंड सरकार के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित हो सके. साथ ही उनके निवेश प्रस्तावों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके. इसके अलावा उत्तराखंड और ब्रिटेन के बीच पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने के लिए कार्ययोजना पर सहमति बनी है.

लंदन में ₹12 हजार करोड़ के MoU साइन

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 26 सितंबर को फ्रांस के पोमा ग्रुप के साथ बैठक हुई. जिसमें उत्तराखंड के पर्यटन क्षेत्रों और सुदूर क्षेत्रों को रोपवे से जोड़ने के लिए 2 हजार करोड़ रुपए का करार किया गया. पोमा ग्रुप ने उत्तराखंड में देश का पहला रोपवे मैन्युफैक्चरिंग पार्क विकसित करने के संबंध में संभावनाएं तलाशने के लिए काम करने का प्रस्ताव दिया.

वहीं, उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर केबल कार स्थापित करने और औली, दयारा बुग्याल एवं मुनस्यारी में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए विंटर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन विकसित करने को लेकर सहमति हुई. जिसके तहत अमेरिका के केएन ग्रुप के साथ 4800 करोड़ रुपए का निवेश पर हस्ताक्षर हुए. इसके अलावा उत्तराखंड में निवेश के लिए विभिन्न कंपनियों के 80 डेलिगेशनों के साथ ही बैठक हुई. जिसमें करीब 1250 करोड़ रुपए के प्रस्तावों पर साइन किए गए.

सीएम धामी ने कहा कि बर्मिंघम शहर में आयोजित बैठक और रोड शो में करीब 1500 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों पर साइन किए गए. इसके अलावा ब्रिटेन में कार्यरत विभिन्न उद्योग समूहों के साथ बैठक हुई. जिसमें पर्यटन एवं विनिर्माण क्षेत्रों के तहत 3300 करोड़ रुपए के अनुबंध पत्रों पर साइन किए गए. वहीं, जर्मन एंबेसी के अधिकारियों के साथ भी बैठक हुई.

बता दें कि उत्तरांखड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज दिल्ली पहुंच गए हैं. जहां दिल्ली में प्रेसवार्ता कर ब्रिटेन से लाए सौगातों का बखान भी किया. वहीं, शनिवार को सीएम धामी उत्तराखंड पहुंचेंगे. उनके उत्तराखंड पहुंचने पर बीजेपी भव्य स्वागत करेगी. दरअसल, बीजेपी सीएम धामी के इस 12 हजार करोड़ रुपए के एमओयू को बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रही है. यही वजह है कि बीजेपी सीएम धामी का स्वागत करने के लिए पलकें बिछाए बैठी है.

सीएम धामी का भव्य स्वागत करेगी बीजेपीः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ब्रिटेन से करीब 12 हजार करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट का उपहार उत्तराखंड के लिए लेकर आ रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष के नाते उनका सौभाग्य है कि उनके कार्यकाल में राज्य के विकास में सीएम रात दिन समर्पित हैं. ऐसे में सीएम धामी के देवभूमि पर आगमन पर वो स्वागत के लिए जाएंगे. इस दौरान पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.

बीजेपी उत्साहित तो कांग्रेस ने साधा निशानाःजहां एक ओर 12 हजार करोड़ रुपए के एमओयू को लेकर बीजेपी काफी उत्साहित नजर आ रही है तो वहीं विपक्षी दल कांग्रेस सवाल खड़े करती नजर आ रही है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि यदि उत्तराखंड की धरती पर निवेश आता है तो यह खुशी की बात है. साल 2018 में उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट का आयोजन हुआ था. उस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. तब सरकार ने डेढ़ लाख करोड़ के एमओयू साइन होने का दावा किया था, लेकिन निवेश उत्तराखंड में कहीं नजर नहीं आया.
ये भी पढ़ेंःइंग्लैंड में सीएम धामी ने किए 9 हजार करोड़ के MoU साइन, रोड शो के बाद बोले- दौरा उत्साहजनक है

उन्होंने कहा कि ये अपेक्षा थी कि सरकार साल 2018 के निवेश की समीक्षा करते हुए श्वेत पत्र जारी करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब एक बार फिर 12 हजार करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए जाने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन जब यह दावे हकीकत में धरातल में उतरेंगे, तब पता चलेगा कि इससे राज्य को कितना फायदा हुआ है. कांग्रेस का कहना है कि हकीकत में एमओयू के आधार पर उत्साहित नहीं हुआ जा सकता है, लेकिन यदि उद्योग पहाड़ चढ़ेंगे या बेरोजगारों को रोजगार मिलता है या फिर प्रदेश से पलायन रुकता है तो निश्चित रूप से इससे अच्छी बात कुछ नहीं हो सकती है.

Last Updated : Sep 29, 2023, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details