देहरादूनः राजधानी में एमडीडीए की ओर से की जा रही कार्रवाई के विरोध में उतरे व्यापारियों को कांग्रेस का समर्थन मिला है. बीते रोज प्रदेश अध्यक्ष ने खुद व्यापारियों के साथ धरना दिया था. वहीं आज महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकार्ताओं ने एमडीडीए का पुतला फूंका.
MDDA के विरोध में उतरे व्यापारी बता दें कि एमडीडीए ने 1300 से अधिक दुकानदारों को नोटिस जारी किया है, जिसमें 450 से ज्यादा नोटिस राजपुर क्षेत्र के दुकानदारों को भेजे गए हैं. इसके विरोध में राजपुर क्षेत्र के दुकानदारों का विरोध प्रदर्शन जारी है.
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशीः 1991 की काली रात को याद कर सिहर उठते हैं ग्रामीण, देखें Exclusive तस्वीर
एमडीडीए के मुताबिक जो व्यापारी और दुकानदार वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) के तहत कम्पाउंडिंग नहीं कराएंगे, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, 31 दिसंबर को हाईकोर्ट में एमडीडीए को अपनी रिपोर्ट जमा करनी है. ऐसे में दुकानदारों को किसी भी तरह की कोई रियायत नहीं दी जाएगी.
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने बताया की एक नए शहर को स्मार्ट बनाया जाए न कि दून के मूल स्वरूप को बिगाड़ा जाए. इस मामले को लेकर आगामी 24 अक्टूबर को एमडीडीए में धरना करेंगे.