उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निजी स्कूलों की मनमानी पर कांग्रेस ने शिक्षा निदेशक को सौंपा ज्ञापन - सरकार पर सवाल कांग्रेस का सवाल

निजी स्कूलों द्वारा लगातार चल रही फीस वसूली के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को शिक्षा निदेशक को एक ज्ञापन सौंपा.

कांग्रेस का ज्ञापन
कांग्रेस का ज्ञापन

By

Published : Feb 11, 2021, 7:15 PM IST

देहरादूनः कोरोना काल में निजी स्कूलों की मनमानी जारी है. आए दिन निजी स्कूल अभिभावकों पर बिल्डिंग चार्ज, ट्यूशन फीस और अन्य खर्चे लाद रहे हैं. इसके विरोध में गुरुवार को कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व प्रवक्ता डॉ. आरपी रतूड़ी और महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन के नेतृत्व में ननूर खेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय में शिक्षा निदेशक को एक ज्ञापन सौंपा.

सरकार पर सवाल
कमलेश रमन का कहना है कि निजी स्कूल अपनी मनमानी पर उतर आए हैं. कई मदों में अभिभावकों से मनमानी फीस वसूल कर रहे हैं. जब सरकार शिक्षा का अधिकार देने की बात करती है तो प्राइवेट स्कूलों की मनमानी कैसे हो सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार की हठधर्मिता से ऐसा लगता है कि वो इसका कोई समाधान नहीं निकालना चाहती है.

यह भी पढ़ेंः-चमोली आपदा: खराब हो रहे शवों का अंतिम संस्कार शुरू

आंदोलन की चेतावनी
कमलेश रमन का कहना है कि आज महंगाई के दौर में माता-पिता का अपने बच्चों को पालना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में अभिभावक निजी स्कूलों की फीस अदा करने में सक्षम नहीं हैं. सरकार को कोरोना काल में निजी स्कूलों के लिये आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए थी. ताकि अभिभावकों के सिर से बच्चों की फीस का कुछ बोझ कम हो पाता. कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार इस मामले में जल्द कोई निर्णय नहीं लेती है तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details