उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेसियों ने अनुशासन समिति के अध्यक्ष प्रमोद सिंह को दी श्रद्धांजलि - Congress state president Pritam Singh

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर आज अनुशासन समिति के अध्यक्ष और सहकारिता संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

late-pramod-singh
प्रमोद सिंह को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Apr 28, 2021, 6:19 PM IST

देहरादून:कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में अनुशासन समिति के अध्यक्ष और सहकारिता संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत तमाम नेताओं ने स्वर्गीय प्रमोद सिंह को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि स्वर्गीय प्रमोद सिंह लगातार सभी को साथ लेकर पार्टी संगठन को मजबूत करने का प्रयास करते रहे. उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया. उनके निधन से पार्टी ने एक ईमानदार स्वच्छ छवि का नेता खो दिया.

ये भी पढ़ें :आयुष विभाग बनाएगा हेल्प डेस्क, आयुर्वेद विवि में कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित होंगे 60 बेड

बता दें कि कांग्रेस पार्टी में अनुशासन समिति के अध्यक्ष और सहकारिता संघ के पूर्व अध्यक्ष रहे प्रमोद सिंह का कोरोना से निधन हो गया था. उनके निधन पर आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details