उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी की टनल में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, माहरा बोले- रैणी आपदा से नहीं लिया सबक

Karan Mahara targets BJP on Uttarkashi tunnel accident उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा टनल हादसे में फंसे 40 मजदूरों को निकालने के लिए जद्दोजहद जारी है. इसी बीच कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि कांग्रेस को टनल में फंसे 40 जिंदगियों की चिंता है. वो मामले में राजनीति नहीं कर रहे हैं, लेकिन विकास के कामों में तकनीकी समेत तमाम रिपोर्टों को भी ध्यान में रखना जरूरी है. Uttarkashi Tunnel Collapsed

Uttarkashi Tunnel Accident
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 14, 2023, 4:19 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 7:09 PM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का बयान

देहरादून: उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में रविवार सुबह से फंसे 40 मजदूरों को निकालने का काम युद्धस्तर पर जारी है, लेकिन जिस गति से मजदूरों को टनल से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, उस पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि सरकार ने रैणी आपदा से भी सबक नहीं लिया. पहाड़ी इलाकों में विकास भी जरूरी है, लेकिन विकास के साथ-साथ ये भी जरूरी है कि तकनीकी रूप से तैयार की गई रिपोर्ट को भी ध्यान में रखा जाए. ताकि, विकास के कामों में अनहोनी न हो जाए.

सिलक्यारा टनल हादसे में फंसे 40 मजदूर

बता दें कि पूरे मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर आपदा के समय राजनीति करने का आरोप लगाया है. जिस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पलटवार किया है. उनका कहना है कि कांग्रेस इस मामले में कोई राजनीति नहीं कर रही है. बल्कि, कांग्रेस को टनल में फंसी 40 लोगों की चिंता है. क्योंकि, टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए अब पाइप डाले जा रहे हैं. माहरा ने कहा कि टनल के निर्माण के समय कायदे से कंट्रोल ब्लास्टिंग होनी चाहिए थी.
ये भी पढ़ेंःसिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों की सलामती के लिए हुई पूजा, SDRF कमांडेंट ने वॉकी टॉकी से जाना हाल

उनका आरोप है कि अनकंट्रोल ब्लास्टिंग की जा रही है, जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार की. करन माहरा का कहना है कि टनल बनाते समय सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए और उन्हें लगता है कि यह सब जांच के बाद ही पता चल पाएगा. उन्होंने सवाल उठाया कि प्रदेश में जितनी भी कंपनियां काम कर रही हैं, वो रसूखदार लोगों की जान पहचान वाली कंपनियां हैं. यही कारण है कि अनियंत्रित ब्लास्टिंग को रोकने में स्थानीय प्रशासन इफेक्टिव नहीं हो पाता है.
ये भी पढ़ेंःरेस्क्यू के लिए पहुंचे ह्यूम पाइप और ड्रिल मशीन, टनल के पास बनाया गया अस्थायी अस्पताल, यहां देखें फंसे लोगों की सूची

गौर हो कि उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन टनल धंसने से विभिन्न राज्यों के 40 मजदूर फंसे हुए हैं. 50 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक टनल में फंसे मजदूरों को नहीं निकाला जा सका है. मजदूरों को निकालने के लिए सरकार की ओर से युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहे हैं. इसके लिए हरिद्वार जिले के बहादराबाद से 900 एमएम के पाइप भी रेस्क्यू साइड में पहुंचा दिए गए हैं, लेकिन कांग्रेस ने रेस्क्यू अभियान पर सवाल उठाए है.

Last Updated : Nov 14, 2023, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details