देहरादून:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इसी बीच उन्होंने उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल मुद्दे को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी टनल हादसे को लेकर 17 दिन बाद पहली बार कुछ बोले हैं, क्योंकि भाजपा को हर मुद्दे पर इवेंट बनाने में महारथ हासिल है. उन्होंने कहा कि इससे जाहिर होता है कि इवेंट पक चुका है और यही संकेत मिल रहे हैं कि आज उत्तरकाशी से कोई सुखद खबर आ सकती है.
सिलक्यारा टनल प्रोजेक्ट को बताया अदानी समूह का:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए टनल प्रोजेक्ट को अदानी समूह का बताया है. उन्होंने कहा कि पीसी नवानी, के एस वल्दिया जैसे विशेषज्ञों को हिमालय क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव है.विशेषज्ञ पीसी नवानी को टिहरी बांध परियोजना में 20 किलोमीटर की लंबी सुरंग बनाने का अनुभव है. इस सुरंग को नवानी की देखरेख में बनाया गया था. उन्होंने भी लघु हिमालयी क्षेत्र को लेकर अपनी चिताएं समय-समय पर जाहिर की हैं, लेकिन इस पर सरकार ने कभी संज्ञान नहीं लिया.